WhatsApp Tricks: दुनिया के सबसे पॉपुलर ऐप व्हाट्सएप को इन दिनों पर्सनल लाइफ में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. करोड़ों लोग इसके जरिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं. अधिकतर लोग नहीं चाहते कि उनकी व्हाट्सएप चैट को कोई पढ़ सके. इसके लिए वे फोन में लॉक लगाकर रखते हैं. लेकिन आज आपको कुछ ऐसी शानदार ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी व्हाट्सएप चैट को सीक्रेट बना सकते हैं. कोई चाहकर भी चैट को देख नहीं पाएगा. 


चैट को ऐसे बनाएं सीक्रेट
1. सबसे पहले आप अपना व्हाट्सएप ओपन करें. यहां आपको तमाम कॉन्टैक्ट नजर आएंगे जिनसे आप चैटिंग करते हैं. 


2. इनमें से जिस व्यक्ति की चैट को आप सीक्रेट बनाना चाहते हैं उस कॉन्टैक्ट पर थोड़ी देर तक टैप करें. 


3. इसके बाद आपके सामने सबसे ऊपर एक फोल्डर जैसा ऑप्शन आएगा. जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपकी चैट आर्काइव (Archive) हो जाएगी.


4. अब वह कॉन्टैक्ट आपकी चैट लिस्ट से गायब हो जाएगा. अगर आप स्क्रॉल करेंगे तो आपको वह कॉन्टैक्ट नजर नहीं आएगा. 


5. इससे अगर कोई व्यक्ति आपका व्हाट्सएप खोलकर चैट बॉक्स देखेगा तो उसे वह चैट नजर नहीं आएगा.


6. . हालांकि आप जब कॉन्टैक्ट लिस्ट में जाकर उसे सर्च करेंगे तो वह मिल जाएगा. इसके अलावा अगर आप उसे अनअर्काइव कर देंगे, तो वह चैट लिस्ट में नजर आने लगेगा.


व्हाट्सएप चैट को ऐसे बनाएं ज्यादा सेफ 
अगर आप अपने व्हाट्सएप की चैट को ज्यादा सेफ और सीक्रेट बनाना चाहते हैं, तो आप व्हाट्सएप की सेटिंग में जाकर फिंगरप्रिंट लॉक को एक्टिव कर सकते हैं. एक बार यह लॉक एक्टिव हो जाएगा, तो आपके अलावा कोई भी व्हाट्सएप खोल नहीं पाएगा. एक तरह से आपकी चैट सीक्रेट हो जाएगी.


जल्द व्हाट्सएप लॉन्च करेगा ये शानदार फीचर्स 
व्हाट्सएप जल्द ही कई बेहतरीन फीचर लॉन्च करने की तैयारी में है. इनमें डिसअपीयरिंग मोड, व्यू वन्स और मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट शामिल हैं. डिसअपीयरिंग मोड ऑन करने पर आपके व्हाट्सएप की सभी चैट 7 दिन बाद अपने आप गायब हो जाएंगी. व्यू वन्स फीचर आने के बाद एक बार जब कोई आपका मैसेज देख लेगा, तो उसके बाद मैसेज अपने आप गायब हो जाएगा. मल्टीपल डिवाइस विचार के तहत आप एक समय में कई डिवाइस में व्हाट्सएप को चला सकेंगे. 


यह भी पढ़ेंः Battlegrounds Mobile India: गेम खेलने के लिए ये होंगी शर्तें, जानें कब लॉन्च हो रहा PUBG का इंडियन वर्जन