कैसे Scam करते हैं स्कैमर्स? शख्स ने Whatsapp पर बात कर उगलवाया पूरा सच, चैट हुई Viral
Scammer Viral Chats: स्कैमर लोगों को व्हाट्सएप पर APK फाइल इंस्टॉल कराकर ठगने की कोशिश करते हैं. पहले व्हाट्सएप को कंट्रोल करता है और फिर ई-कॉमर्स और बैंक ऐप्स के लिए साइन अप के लिए ओटीपी मांगता है.
Scammers Revels About Scamming: ऑनलाइन स्कैम के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं. स्कैमर लोगों को अलग अलग तरीके से ठगने की कोशिश करते हैं. हालांकि, वक्त के साथ लोग काफी समझदार बनते जा रहे हैं और सही वक्त पर उन्हें स्कैम होने की भनक भी लग जाती है. वे खुद भी इस धोखाधड़ी से बचने में कामयाब रहते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक स्कैमर के साथ बातचीत की चैट थ्रेड तेजी से वायरल हो रही है. इसमें एक स्कैमर ने शख्स के साथ व्हाट्सऐप पर लंबी चौड़ी बातचीत की है. इसके बाद जो कुछ भी हुआ वो हैरान कर देने वाला था. स्कैमर ने बताया कि वह कैसे लोगों के साथ स्कैम करता है.
बेंगलुरू के रहने वाले चेट्टी अरुण नाम के शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चैट्स को शेयर किया है. उन्होंने ये भी बताया कि कैसे स्कैमर्स APK फाइल इंस्टॉल कराकर लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं. अरुण को पता चल गया कि स्कैमर उसे ठगने की कोशिश कर रहा है. लेकिन उन्होंने को ब्लॉक करने के बजाय स्कैमर से चैट करने का फैसला लिया. उन्होंने स्कैमर से पूछा कि जिंदगी कैसी चल रही है. इसके बाद स्कैमर उन्हें स्कैम करने के तरीका बता देता है.
I spoke with yet another scammer today. I don't know why I do this, but here we go.
— Chetty Arun (@ChettyArun) April 19, 2024
It all started with a few annoying Whatsapp messages trying to scam me. But we ended up wishing each other good luck 😂
1/n pic.twitter.com/Sm49J5XtNW
व्हाट्सएप को कंट्रोल कर करता है ये काम
स्कैमर अरुण से कहता है कि वह लोगों के व्हाट्सएप को कंट्रोल करता है और फिर ई-कॉमर्स और बैंक ऐप्स के लिए साइन अप के लिए ओटीपी का प्रयोग करता है. जब उसे ऐप्स तक की पहुंच मिल जाती है तो वो लोगों के पैसे ले लेता है. जब स्कैमर को पता चलता है कि अरुण उसका ये चैट रिकॉर्ड में रख रहा है तो वह कहता है कि वो पुलिस तक ये बात ना ले जाए. इसके बाद वह चैट्स डिलीट कर देता है.
ये भी पढ़ें-
Apple के पिकअप फीचर से साइबर ठग हुए मालामाल, 2 साल में कमा लिए करोड़ों रुपये