Whatsapp Latest Feature Update: वॉटसऐप स्वयं को बेहतर बनाने के लिए कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है. अभी वॉटसऐप को तीन नए फीचर्स का परीक्षण करते हुए देखा गया.  जिसमें Undo बटन, एडिट टेक्स्ट मैसेज ऑप्शन और डबल वेरिफिकेशन फीचर शामिल है. इन सभी फीचर्स पर अभी काम चल रहा है. वॉट्सऐप से संबंधित सभी घटनाक्रमों पर नज़र रखने वाले Wabetainfo ने बताया कि वॉट्सऐप जल्द ही यूजर्स को मैसेज भेजने के बाद उन्हें एडिट करने का ऑपशन दे सकता है. इसके अलावा  एक Undo बटन और डबल वेरिफिकेशन फीचर  भी मिल सकता है. 


एडिट टेक्स्ट मैसेज ऑप्शन


वॉट्सऐप एडिट बटन पर काम कर रहा है. यह बटन यूजर्स को मैसेज भेजने के बाद उन्हें एडिट करने की सुविधा देगा. वॉट्सऐप के करेंट वर्ज़न में केवल यूजर्स को भेजे गए मैसेज को Delete करने का ऑप्शन है. जानकारी के अनुसार वॉट्सऐप ने पांच साल पहले इस फीचर पर काम करना शुरू किया था. अब Wabetainfo ने उस एडिट फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसे अभी डेवलप किया जा रहा है.


Undo बटन


वॉट्सऐप एक अंडू बटन पर भी कार्य कर रहा है. Undo बटन की यह सुविधा तब काम आएगी जब आप "डिलीट फॉर मी" विकल्प दबाकर उस चैट को दोबारा से हासिल करना चाहेंगे. कभी-कभी हम "डिलीट फॉर एवरीवन" बटन दबाने की बजाए गलती से "डिलीट फॉर मी" बटन दबाते हैं. ऐसे में Undo बटन हमें अपनी गलतियों को ठीक करने में मदद करेगाय. सूचना यह भी है कि हम इसे केवल एक निश्चित समय सीमा के अन्तराल में ही इस्तेमाल कर पाएंगे. 


डबल वेरिफिकेशन फीचर


वॉट्सऐप सुरक्षा से संबंधी फीचर पर अकसर काम करता रहता है. अब वॉट्सऐप अपने यूजर्स की सुरक्षा बढ़ाने के लिए डबल वेरिफिकेशन फीचर पर  काम कर रहा है. इस फीचर की वजह से जब भी आप किसी अन्य स्मार्टफोन से अपने वॉट्सऐप अकाउंट में लॉग इन करेंगे तो आपको डबल वेरिफिकेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा.


ये भी पढ़ें: 


अगर आपके पास हैं Xiaomi का ये फोन, तो फ्री में मिल जाएगी YouTube Premium मेंबरशिप 


Huawei Freebuds 5i: मल्टी-मोड फ्री स्विचिंग के साथ वाटर रेजिस्टेंट और ANC सपोर्ट वाले धांसू Earbuds हुए लॉन्च