Elon Musk से ''लड़ने' के लिए तैयार हुए मार्क जुकरबर्ग, कहा मुझे लोकेशन बताओ
मेटा के सीईओ मार्क जुकेरबर्ग ने एलन मस्क का चैलेंज एक्सेप्ट कर लिया है और वे केज फाइट के लिए तैयार हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम में स्टोरी शेयर करते हुए मस्क ने लोकेशन भेजने के लिए कहा है.
![Elon Musk से ''लड़ने' के लिए तैयार हुए मार्क जुकरबर्ग, कहा मुझे लोकेशन बताओ Mark Zuckerberg accepted Elon musk cage fight challenge ask for location here is full story Elon Musk से ''लड़ने' के लिए तैयार हुए मार्क जुकरबर्ग, कहा मुझे लोकेशन बताओ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/22/f8bcf6b16f1b494089c8b049665847161687408587223601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Elon Musk and Mark Zuckerberg Fight: दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग से केज मैच चाहते हैं. उन्होंने मार्क जुकरबर्ग को केज मैच के लिए चैलेंज दिया था. इस चैलेंज को मार्क जुकरबर्ग ने एक्सेप्ट कर लिया है और वे मैच के लिए तैयार हो गए हैं. उन्होंने बीते दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर कर मस्क से लोकेशन भेजने के लिए कहा है. इसके जवाब में मस्क ने एक ट्वीट कर उन्हें लोकेशन बताई है.
क्यों हो रही मारामारी?
दरअसल, ये पूरा मामला मेटा के ट्विटर जैसे ऐप को लाने से जुड़ा हुआ है. मार्क जुकरबर्ग ट्विटर का कंपीटिटर लाना चाहते हैं और इसपर काम भी लगभग पूरा हो चुका है. इसी बात को लेकर ट्विटर के मालिक मस्क ने मेटा के सीईओ को ऑनलाइन केज फाइट के लिए चैलेंज दिया था जिसे अब मार्क ने एक्सेप्ट कर लिया है. ट्विटर पर मस्क मार्क को अलग-अलग तरह से टारगेट कर रहे हैं. एक ट्वीट में उन्होंने "Zuck my 👅 लिखा था.
I’m up for a cage match if he is lol
— Elon Musk (@elonmusk) June 21, 2023
मेटा के सीईओ को लड़ाई में मिल चुका है मैडल
बता दें, मेटा के सीईओ को स्पोर्ट्स पसंद है और वे खेलकूद करते रहते हैं. फाइटिंग का अनुभव मार्क जुकरबर्ग को लम्बे समय से है. उन्होंने सितंबर 2021 में UFC (अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप) में अपने डेब्यू से पहले अपने एक ट्रेनिंग पार्टनर खाई वू जिसे "द शैडो" के नाम से भी जाना जाता है, के साथ फाइट की थी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. पिछले साल मई में हुए जिउ-जित्सु टूर्नामेंट में मार्क ने एक मैडल भी जीता था. उन्होंने जीआई और नो जीउ-जित्सु दोनों में व्हाइट बेल्ट मास्टर 2 लाइटवेट डिवीजन में पार्टिसिपेट किया था.
Vegas Octagon
— Elon Musk (@elonmusk) June 22, 2023
मस्क भी नहीं हैं कम
एलन मस्क ने एक पॉडकास्ट के दौरान ये जानकारी शेयर की थी कि जब वे छोटे थे तो उन्हें क्योकुशिन कराटे, तायक्वोंडो, जूडो और "ब्राज़ीलियाई जिउ-जित्सु सिखाया गया है. यानि मस्क को भी लड़ाई के दाव-पेंच मालूम हैं.
यह भी पढ़ें: Snapchat Report: भारत में सबसे ज्यादा यूज होते हैं ये 5 निकनेम, ऐप में मिलेंगे 2 नए फीचर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)