Facebool Fuel for India 2020: मार्क जकरबर्ग से मुकेश अंबानी बोले- अब भारत दुनिया के टॉप-3 इकोनॉमी में होगा
Facebool Fuel for India 2020 कार्यक्रम आज से शुरू हो गया है. इस इवेंट में मार्क जुकरबर्ग और मुकेश अंबानी भारत की आर्थिक वृद्धि को तेज करने में डिजिटलाइजेशन और छोटे कारोबारों की भूमिका पर चर्चा की. इस इवेंट का दूसरा सेशन बुधवार यानी कल सुबह 10 बजे से शुरू होगा.

सोशल मीडिया प्लेफॉर्म फेसबुक फ्यूल फॉर इंडिया 2020 इंवेंट की मेजबानी कर रही है. इसमें फेसबुक चीफ मार्क जुकरबर्ग और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भारत में अवसरों को लेकर चर्चा की. इन दोनों उद्योगपतियों ने भारत की आर्थिक वृद्धि को तेज करने में डिजिटलाइजेशन और छोटे कारोबारों की भूमिका पर बात की.
दुनिया की टॉप थ्री अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा भारत फेसबुक फ्यूल फॉर इंडिया 2020 इंवेंट में मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को चलाने के अपने प्रमुख पॉलिसी, रचनात्मकता सहानुभूति, बिजनेस रिश्ते पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि भारत कोरोना महामारी में भी बेहतर कर रहा है. भारत दुनिया की टॉप थ्री अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि देश एक प्रमुख डिजिटल समाज बन जाएगा, जिसे युवा चलाएंगे. अंबानी ने कहा कि हमारी प्रति व्यक्ति आय 1,800-2,000 अमरीकी डॉलर से बढ़कर 5,000 अमरीकी डॉलर हो जाएगी.
मार्क जुकरबर्ग से ये बोले मुकेश अंबानी मुकेश अंबानी ने मार्क जुकरबर्ग से कहा कि Jio डिजिटल कनेक्टिविटी लेकर आई है. WhatsApp Pay के साथ WhatsApp चैट का इंक्लूजन होता है, तो इससे डिजिटल कनेक्निविटी बढ़ी है. रिलायंस रिटेल और JioMart भारत में हर किसी को ग्लोबल सर्विस में भाग लेने का मौका दे रहा है. अंबानी ने जुकरबर्ग से कहा कि टेक्नोलॉजी अपनाने से भारत को संपत्ति बनाने में हेल्प मिलेगी.
दो दिन तक चलेगा कार्यक्रम दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत आज से हुई है. फेसबुक की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शेरिल सैंडबर्ग, इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी, WhatsApp के प्रमुख विल कैथकार्ट भी इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस इवेंट का दूसरा सेशन बुधवार यानी कल सुबह 10 बजे से शुरू होगा.
ये है कार्यक्रम का मकसद फेसबुक इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अजित मोहन ने इस इवेंट को लेकर कहा, ''हम भारत में फेसबुक की वास्तविक कहानी शेयर करना चाहते हैं, जिससे लोगों को यह समझने में आसानी होगी कि हमारे प्लेटफॉर्म के यूजर्स और संस्थाओं के जरिए हम क्या करने की कोशिश कर रहे हैं.''
ये भी पढ़ें
भारत में इनोवेशन को मिल रही गति, यहां लंबे समय के लिए निवेश करने पर ध्यान- Facebook Jio का Airtel और Vi पर आरोप, कहा- हमें किसान विरोधी के रूप में दर्शाने की कोशिश कर रहीं कंपनियांट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

