Meta AI Update: मेटा ने कुछ दिन अपने एआई चैटमॉडल को पेश किया था और उसे व्हाट्सऐप के बीटा वर्ज़न में रिलीज़ करना भी शुरू कर दिया था, लेकिन अब कंपनी ने अपने मेटा एआई का एक असिस्टेंट एआई मॉडल पेश किया है, जिसका ऐलान खुद मार्क ज़ुकरबर्ग ने किया है.


मेटा एआई का नया वर्ज़न हुआ रिलीज़


मेटा के स्वामित्व में आने वाली कंपनी फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने अपने व्हाट्सऐप चैनल के जरिए एक वीडियो शेयर करके मेटा के लेटेस्ट लार्ज लैंग्वेज मॉडल यानी LLM का ऐलान किया है, जिसका नाम Llama 3 है. यह एक रियल-टाइम इमेज जेनरेटर है.  


एक तरफ ओपनएआई और गूगल जैसी कंपनियां अपनी-अपनी एआई मॉडल सर्विस चैटजीपीटी और जेमिनी को नए मुकाम की ओर आगे बढ़ा रही है, वहीं मेटा के मालिक मार्क ज़ुकरबर्ग ने एआई में भले थोड़ी लेट शुरुआत की लेकिन वो अब तेजी से अपने प्रतिद्विदियों से आगे निकलने की कोशिश कर रहे हैं.


मार्क जुकरबर्ग ने अपने व्हाट्सऐप चैनल के जरिए किया ऐलान


मेटा के मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग ने 18 अप्रैल को अपने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस चैटबॉट मेटा एआई के एक नए वर्ज़न की घोषणा की, जो कंपनी के लेटेस्ट लार्ज लैंग्वेज मॉडल Llama 3 द्वारा संचालित है.


मार्क ज़ुकरबर्ग ने अपने व्हाट्सऐप चैनल के जरिए इस नए एआई वर्ज़न का ऐलान करते हुए कहा कि, "इस नए मॉडल के साथ, हमारा मानना है कि मेटा एआई अब सबसे इंटेलीजेंट एआई असिस्टेंट है, जिसे आप आसानी से उपयोग कर सकते हैं."


उन्होंने आगे कहा कि, "यह अपडेटेड वर्ज़न फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और मैसेंजर सहित मेटा के ऐप्स के सुइट और रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लास जैसे हार्डवेयर पर भी उपलब्ध होगा. इसके कारण दुनियाभर के अरबों यूज़र्स मेटा एआई असिस्टेंट का इस्तेमाल कर पाएंगे. कंपनी भविष्य में इसे क्वेस्ट हेडसेट तक विस्तारित करने की भी योजना बना रही है."


यह भी पढ़ें:


गूगल ने खत्म किया अपने यूज़र्स का एक लंबा इंतजार, आंखों के लिए दिया खास गिफ्ट