नई दिल्ली: ऑनलाइन पेमेंट की दुनिया में जल्द ही एक और नाम जुड़ने जा रहा है. टेक जाएंट फेसबुक के मुखिया मार्क जकरबर्ग ने ये ऐलान किया है कि जल्द ही 'फेसबुक पे' लॉन्च किया जाएगा. जकरबर्ग ने व्हाट्सऐप पे लॉन्च करते समय इस बाद की घोषणा की.


फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि ब्राजील में व्हाट्सऐप पे को लॉन्च कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि फेसबुक पे के जरिए पेमेंट करना फेसबुक पर फोटो, वीडियो अपलोड करने जितना आसान होगा. उन्होंने बताया कि इसके जरिए पैसों का लेन देन काफी आसान और सुरक्षित होगा.


जकरबर्ग ने अपनी पोस्ट में कहा है, 'व्हाट्सऐप पेमेंट लॉन्च करने के बाद छोटे व्यापारी सीधे वॉट्सऐप से ही बिक्री कर सकेंगे. उनके मुताबिक वॉट्सऐप पेमेंट के लिए फेसबुक पे बनाया जा रहा है जो फेसबुक के सभी ऐप्स में सिक्योर पेमेंट का ऑप्शन देगा'.


ऐसे करें WhatsApp Payment स्टार्ट


WhatsApp की Setting में जाकर Payment ऑप्शन पर क्लिक करें


अब Add New Account ऑप्शन को सेलेक्ट करें.


इसके बाद एक्सेप्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें.


अब मैसेज से वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करना होगा.


अब UPI लिंक्ड प्रोसेस को शुरू करने के लिए भेजे जाने वाले निर्देशों को पूरा करें.


इसके बाद आपको बैंक अकाउंट सलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा. ऐसे आपका WhatsApp payment फीचर शुरू हो जाएगा.


अगर आपका व्हाट्सऐप नंबर से आपके बैंक अकाउंट से लिंक है, तो आप एक मैसेज सेंड करके UPI की सेटिंग को पूरा कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


अपने फोटो को WhatsApp पर ऐसे बनाएं स्टिकर्स, जानें क्या है तरीका

फोन को बोलें गुड मॉर्निंग, ये बताएगा आपको मौसम का हाल, जानें क्या है ये ट्रिक