Mark Zuckerberg vs Elon Musk: एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग के बीच होने वाली केज फाइट का सभी को इंतजार है. सोशल मीडिया की दो बड़ी कंपनियों के मालिक कब से इस लड़ाई के लिए तैयारी कर रहे हैं. इस बीच, मेटा के सीईओ मार्क ने एक अपडेट शेयर किया है. उन्होंने एक थ्रेड पोस्ट में लिखा कि लगता है मस्क केज फाइट में इंरेस्टेड नहीं है इसलिए अब हमें आगे बढ़ना चाहिए यानि मूव ऑन करना चाहिए. लड़ाई को लेकर दोनों ने एक दूसरे से बातचीत भी की. चैट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


थ्रेड पोस्ट में लिखी ये बात 


मार्क ने लिखा कि मुझे लगता है कि हम सभी सहमत हो सकते हैं कि एलन मस्क गंभीर नहीं है और अब आगे बढ़ने का समय आ गया है. मैंने एक वास्तविक तारीख की पेशकश की लेकिन मस्क तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें सर्जरी की ज़रूरत है. अब वे कह रहे हैं कि मेरे घर के बैकयार्ड में एक प्रैक्टिस मैच करना चाहते हैं. मार्क ने लिखा कि अगर मस्क कभी आगे सीरियस होते हैं तो उन्हें पता है कि मुझ तक कैसे पहुंचा जा सकता है. अगर ऐसा नहीं है तो फिर अब आगे बढ़ने का समय आ गया है और मैं उन लोगों के साथ प्रतिस्पर्धा करने पर ध्यान केंद्रित करने जा रहा हूं जो खेल को गंभीरता से लेते हैं न की सिर्फ बाते करते हैं. 




मस्क को क्यों है सर्जरी की जरूरत?


दरसअल, पिछले हफ्ते मस्क ने ये जानकारी शेयर की थी कि उनकी गर्दन और पीठ के ऊपरी हिस्से का एमआरआई किया जाएगा. इसके लिए हो सकता है कि उन्हें किसी सर्जरी की आवश्यकता हो. 


बता दें, मस्क और मार्क के बीच लड़ाई की बात तब गरमाई जब मार्क ने ट्विटर का कम्पटीटर ऐप थ्रेड लॉन्च किया. दोनों की लड़ाई को लेकर अभी तक कई तरह की खबरे सामने आ चुकी हैं लेकिन सच में ऐसा कुछ भी अभी नहीं हुआ है. कहने का मतलब दोनों सिर्फ सोशल मीडिया पर भी वाद-विवाद में लगे हुए हैं. 


यह भी पढ़ें: Twitter से सालभर में कमा लेते हैं इतने रुपये तो देना पड़ेगा 18% GST