Facebook के 20 साल पूरे होने पर Mark Zuckerberg ने शेयर की वीडियो, कहा-' अभी बेस्ट चीज़ आना बाकी है'
Facebook Birthday: मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक के 20 साल पूरे होने पर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, और कहा है कि अभी बेस्ट चीज का आना बाकी है. आइए, हम आपको यह वीडियो दिखाते हैं.
![Facebook के 20 साल पूरे होने पर Mark Zuckerberg ने शेयर की वीडियो, कहा-' अभी बेस्ट चीज़ आना बाकी है' Mark Zuckerberg Shared a throwback video of launching facebook on 20th anniversary Facebook के 20 साल पूरे होने पर Mark Zuckerberg ने शेयर की वीडियो, कहा-' अभी बेस्ट चीज़ आना बाकी है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/06/26b60b948e4e1f8d3f5252f3e2efbefc1707206250736925_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mark Zuckerberg: मार्क जुकरबर्ग ने 4 फरवरी 2004 को एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की शुरुआत की थी, जिसका नाम फेसबुक है. आज 6 फरवरी 2024 है, यानी दो दिन पहले फेसबुक ने अपने 20 साल पूरे कर लिए. इस मौके पर फेसबुक को शुरू करने वाले मार्क जुकरबर्ग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक वीडियो शेयर की. इस वीडियो में मार्क ने अपने उन दिनों की कुछ पिक्चर्स और वीडियो दिखाई हैं, जब उन्होंने इस दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की शुरुआत की थी.
मार्क जुकरबर्ग ने शेयर की वीडियो
इस वीडियो के साथ मार्क जुकरबर्ग ने एक कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने लिखा है कि, "20 साल पहले मैंने एक चीज़ लॉन्च की थी. इस रास्ते में, बहुत सारे अद्भुत लोग शामिल हुए और हमने कुछ और अद्भुत चीज़ें बनाईं. हम अभी भी इस पर कायम (काम कर रहे हैं) हैं और अभी बेस्ट चीज आना अभी बाकी है."
मार्क द्वारा शेयर की गई वीडियो में 2004 से लेकर 2024 तक की पूरी झल्कियां शामिल हैं. उसमें दिख रहा है कि कैसे सिर्फ एक कंप्यूटर पर बैठकर मार्क में शुरुआत की थी, और फिर फेसबुक के शुरुआती डिजाइन की झलक, फेसबुक का शुरुआती ऑफिस, फेसबुक में काम करने वाले लोग, मार्क का इंटरव्यू, फेसबुक का आगे बढ़ना, लोकप्रियता हासिल करना, फिर व्हाट्सऐप का लॉन्च करना, फिर इंस्टाग्राम का लॉन्च करना, मेटा का बनना, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई टेक्नोलॉजी में डेवलप करना जैसी चीजें शामिल हैं. आइए हम आपको मार्क जुकरबर्ग द्वारा शेयर किया गया पूरा वीडियो दिखाते हैं.
वीडियो में दिखी 20 सालों की झल्कियां
मार्क द्वारा शेयर की गई वीडियो में 2004 से लेकर 2024 तक की पूरी झल्कियां शामिल हैं. उसमें दिख रहा है कि कैसे सिर्फ एक कंप्यूटर पर बैठकर मार्क में शुरुआत की थी, और फिर फेसबुक के शुरुआती डिजाइन की झलक, फेसबुक का शुरुआती ऑफिस, फेसबुक में काम करने वाले लोग, मार्क का इंटरव्यू, फेसबुक का आगे बढ़ना, लोकप्रियता हासिल करना, फिर व्हाट्सऐप का लॉन्च करना, फिर इंस्टाग्राम का लॉन्च करना, मेटा का बनना, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई टेक्नोलॉजी में डेवलप करना जैसी चीजें शामिल हैं. आइए हम आपको मार्क जुकरबर्ग द्वारा शेयर किया गया पूरा वीडियो दिखाते हैं.
View this post on Instagram
इस इंस्टाग्राम रील को एक दिन पहले यानी 5 फरवरी को अपलोड किया गया है, और इस ख़बर को लिखे जाने तक पूरी दुनिया में करीब 7.5 मिलियन यानी 75 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसे देख लिया है. 3.96 लाख से ज्यादा यूजर्स ने लाइक, 30 हजार से ज्यादा यूजर्स ने शेयर और 6000 से ज्यादा यूजर्स ने कमेंट किए हैं.
यह भी पढ़ें: Facebook के 20 साल बेमिसाल, जानें 2004 से 2024 तक की कहानी और 2044 तक की उम्मीदें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)