(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इस रेस्तरां में इंसान नहीं रोबोट ले रहे ऑर्डर, जानिए कहां है यह अनोखा रेस्टोरेंट
मैकडॉनल्ड्स का यह रेस्तरां अमेरिका के टेक्सास में ओपन हुआ है. Kaansanity नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने बिना किसी कर्मचारी वाले रेस्टोरेंट का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है.
McDonald's Automatic Restaurant: आपको कैसा लगेगा अगर आप किसी रेस्तरां में जाएं, और आपका ऑर्डर लेने के लिए कोई रोबोट आपके सामने आए? शायद थोड़े समय के लिए आप शॉक्ड हो जाएं. खैर, ऐसा एक जगह हो रहा है. जगह अमेरिका है. यहां पर मैकडॉनल्ड्स का पहला ऑटोमेटिड रेस्तरां खुला है. इस रेस्तरां में रोबोट ऑर्डर लेने के लिए आते हैं. इस खबर के सामने आते ही कई सवाल भी सामने आए हैं. सवाल इस बात से जुड़े हैं कि क्या आने वाले समय में रोबोट इंसान की जगह ले लेंगे? अगर हां, तो इससे रोजगार काफी कम हो जायेगा. रोबोट और इंसान से जुड़ा यह मुद्दा काफी बड़ा है, जिसपर विस्तार से बात करने की जरूरत है. हालांकि फिलहाल आइए इस अनोखे रेस्तरां के बारे में डिटेल में जानते हैं.
इंस्टाग्राम पर वीडियो किया शेयर
मैकडॉनल्ड्स का यह रेस्तरां अमेरिका के टेक्सास में ओपन हुआ है. Kaansanity नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने बिना किसी कर्मचारी वाले रेस्टोरेंट का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. क्लिप में आउटलेट के अंदर रोबोट को बर्गर लाते हुए दिखाया गया है. यह भी दिखाई दे रहा है कि काउंटर पर कोई नहीं है. Kaansanity नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने अपने बायो में टेक टिप्स लिखा हुआ है. ये टेक से जुड़ी वीडियो बनाते रहते हैं. यूजर को ब्लू टिक भी मिला हुआ है.
View this post on Instagram
ऑर्डर कैसे करते हैं?
Kaansanity नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने अपनी वीडियो में बताया है कि इस रेस्तरां में खाना कैसे ऑर्डर किया जाता है. इसके लिए आप वहां रखी स्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. यूजर ने भी स्क्रीन के जरिए अपना खाना ऑर्डर किया है. इसके अलावा, आप QR स्कैन कर अपने स्मार्टफोन से भी ऑर्डर कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैकडॉनल्ड्स ने अभी इस तरह का एक रेस्तरां ही शुरू किया है. मैकडॉनल्ड्स के एक स्पोक्सपर्सन ने दिसंबर में द गार्जियन को बताया था कि इसे रेस्तरां को एक टेस्ट की तरह शुरू किया गया है.
यह भी पढ़ें - ऐसे पता चलेगा कि आपका वॉट्सएप मैसेज कब पढ़ा गया है, खबर में गलती से ओपन हुई चैट का भी है समाधान