MediaTek Helio G85 प्रोसेसर हुआ लॉन्च, बजट फोन में भी मिलेगा सुपरफास्ट गेमिंग का मजा
Helio G85 जोकि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है और इसकी स्पीड जिसकी मैक्सिमम स्पीड 2GHz है.
नई दिल्ली: चिपसेट निर्माता कंपनी मीडियाटेक (MediaTek) ने भारत में अपना नया प्रोसेसर पेश किया है जो कि खास गेमिंग लवर्स के लिए तैयार किया है. इस प्रोसेसर का नाम Helio G85 है. इसके GPU की स्पीड 1GHz है. कंपनी के मुताबिक इस नए प्रोसेसर की मदद से फोन की बैटरी लाइफ ज्यादा बेहतर होगी.
MediaTek Helio G85 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड कैमरा फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा नए Helio G85 प्रोसेसर की मदद से डुअल 4G कनेक्टिविटी और एक दम सटीक लोकेशन की भी जानकारी मिलेगी.
नए Helio G85 प्रोसेसर में माली जी-51 GPU मिलेगा जिसकी मैक्सिमम स्पीड 1GHz है. कंपनी का दावा है की नए Helio G85 प्रोसेसर की मदद से 25 फ्रेम प्रति सेकेंड (fps)पर अल्ट्रा स्मूथ गेमिंग प्ले हो सकती है, यानी कि गेमिंग का मज़ा काफी बेहतर होगा.
Helio G85 जोकि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है और इसकी स्पीड जिसकी मैक्सिमम स्पीड 2GHz है. कंपनी का यह भी दावा है नए Helio G85 प्रोसेसर की मदद से हैवी ग्राफिक्स वाली गेम्स ऑप्टिमाइज करके बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है. इसके अलावा बेहतर इस प्रोसेसर की मदद से बेहतर कनेक्टिविटी स्पीड भी मिलती है. इसके अलावा कॉलिंग के दौरान भी इंटरनेट इस्तेमाल बेहतर तरीके से किया जा सकेगा.
Helio G85 की मदद से कैमरे में गूगल लेंस और AI का सपोर्ट मिलेगा. इतना ही नहीं सीन डिटेक्शन और बैकग्राउंड रिमूवल की भी सुविधा मिलेगी. इसके अलावा पोट्रेट फोटो क्लिक करने के बाद भी उसके बैकग्राउंड को कम या ज्यादा भी किया जा सकेगा.
यह प्रोसेसर 48 मेगापिक्सल तक का कैमरा सपोर्ट कर सकता है और बेहतर रिजल्ट दे सकता है. विडियो ग्राफी के लिए भी यह प्रोसेसर बेहतर साबित हो सकता है इसकी मदद से 240fps मोड पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी. जानकारी के लिए बता दें कि यह प्रोसेसर Redmi Note 9 में दिया गया है.
यह भी पढ़ें