Mercedes Benz has added ChatGPT: चैट जीपीटी के बाद AI ने तेजी से मार्किट में पहचान बनाई और आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कई जगह आ चुका है. टीवी स्टूडियो में स्मार्ट AI एंकर हों या ऐप्स और सर्विसेज में AI सपोर्ट, सभी जगह AI का कमाल देखने को मिल रहा है. इस बीच ये खबर सामने आ रही है कि अब चैट जीपीटी मोबाइल के बाद गाड़ियों में आने वाला है. यानि गाड़ियों में भी चैट जीपीटी का सपोर्ट मिलेगा. फेमस वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने इसकी शुरुआत अपने गाड़ियों से कर दी है.


9 लाख से ज्यादा गाड़ियों में मिलेगा सपोर्ट


कम्पनी ने कहा कि चैटजीपीटी को गाड़ियों में जोड़ने से एमबीयूएक्स वॉयस असिस्टेंट के जरिए हे मर्सिडीज के माध्यम से वॉइस कंट्रोल और भी सहज हो जाएगा. MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस 9,00,000 से अधिक वाहनों के लिए ये वैकल्पिक बीटा प्रोग्राम 16 जून, 2023 से अमेरिका में शुरू हो गया है और यूजर्स इस प्रोग्राम में मर्सिडीज ऐप या सीधे अपनी गाड़ी के वॉइस अस्सिटेंस से 'हे मैं बीटा प्रोग्राम में शामिल होना चाहता हूं' बोलकर शामिल हो सकते हैं. मर्सिडीज-बेंज ग्रुप एजी के सीटीओ और डेवलपमेंट एंड प्रोक्योरमेंट के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य मार्कस शेफर ने कहा कि कंपनी का ये बीटा प्रोग्राम चैट जीपीटी की क्षमताओं के साथ नेविगेशन प्रश्नों, मौसम रिक्वेस्ट और अन्य सभी चीजों को बढ़ावा देता है. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य बातचीत को और नेचुरल बनाना है ताकि यूजर एक्सपीरियंस बेहतर बनाया जा सके.


कंपनी ने ये भी कहा कि चैट जीपीटी के इंटीग्रेशन से ड्राइवरों और यात्रियों को खेल और मौसम के अपडेट प्राप्त करने में मदद मिलेगी. साथ ही AI आस-पास के सवालों के भी जवाब देगा और यहां तक ​​​​कि यूजर्स स्मार्ट घरों को भी नियंत्रित कर पाएंगे. 


यह भी पढ़ें: Fraud: पैसों के चक्कर में आप मत करना ये गलती, मुंबई के शख्स ने लालच में इस तरह गवाएं 1.25 करोड़ रुपये