Merry Christmas 2022: क्रिसमस में अब कुछ ही दिन बचे हैं. लोग इस त्यौहार के लिए काफी एक्साइटेड हैं. 25 दिसंबर को किसी एक नहीं बल्कि दुनियाभर में क्रिसमस को सेलिब्रेट किया जाता है. दुनिया भर में इसके सेलिब्रेशन की काफी तैयारियां चल रही हैं. ऐसे में, लोग क्रिसमस के लिए सजावट का सामान खरीद रहे हैं, और अपने घरों को सजा रहे हैं. घर, दुकान और बाज़ार ही नहीं स्मार्टफोन की ऐप्स पर भी क्रिसमस का खुमार चढ़ चुका है. दरअसल, स्मार्टफोन ऐप्स को स्पेशल क्रिसमस और New Year 2023 थीम के साथ अपडेट किया गया है.


वॉलपेपर और थीम में कर सकते हैं बदलाव


अब क्रिसमस को अपने स्मार्टफोन पर भी सेलिब्रेट करने के लिए आप स्मार्टफोन वॉलपेपर और थीम बदल सकते हैं. यहां तक बात खत्म नहीं होती है. अपडेट इतने बेहतर आ चुके हैं कि अब आप अपने ऐप्स के आइकन को भी बदल सकते हैं. हमारे स्मार्टफोन में सबसे ज़्यादा वॉट्सएप का इस्तेमाल किया जाता है. आज हम इसे ही कस्टमाइज करने की बात करेंगे. दरअसल, वॉट्सएप कई तरह के कस्टमाइजेशन के ऑप्शन देता है.  हालांकि कई लोग इससे वाकिफ नहीं होते हैं. आप अपने वॉट्सएप आइकन पर क्रिसमस हैट लगा सकते हैं. आइए इसका तरीका जानते हैं. 


अपने वॉट्सएप पर ऐसे लगाएं क्रिसमस हैट 



  • इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Nova लॉन्चर को इंस्टॉल करना है.

  • अब लॉन्चर चालू कर दें. आपकी स्क्रीन पर आई सभी शर्तों को ध्यान से पढ़ें, और एक्सेप्ट करें.

  • इसके बाद कुछ समय के लिए वॉट्सएप आइकन पर टैप करें.

  • अब मेनू से एडिट ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • गैलरी से क्रिसमस हैट के साथ वॉट्सएप आइकन की इमेज चुन लें.

  • अब सेव चेंजेस पर टैप कर दें.


नोट: ये स्टेप्स सिर्फ वॉट्सएप के लिए ही नहीं हैं बल्कि  आप इनका इस्तेमाल करके अपने स्मार्टफोन में मौजूद किसी भी ऐप के आइकन को कस्टमाइज करने के लिए कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें - 10 घंटे की चार्जिंग के बाद, 'केवल 30 मिनट ही होती थी बात', ऐसा था 2kg वजन वाला दुनिया का पहला मोबाइल फोन