WhatsApp पर दोस्तों को भेजना चाहते हैं सांता और मेरी क्रिसमस वाले स्टिकर तो जान लीजिए तरीका
Christmas 2023 WhatsApp Sticker: क्रिसमस पर अपने दोस्तों को फनी सांता और मेरी क्रिसमस वाले स्टिकर भेजना चाहते हैं तो हम आपको इसका तरीका यहां बता रहे हैं. प्रोसेस एकदम सिंपल है और हर कोई इसे भेज सकता है.
Christmas WhatsApp Sticker: दुनियाभर में महज 3 दिन बाद क्रिसमस और फिर कुछ दिन बाद न्यू ईयर सेलिब्रेट किया जाएगा. इस मौके पर सभी एक दूसरे को बधाई और आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं देते हैं. जमाना डिजिटल है इसलिए सेलिब्रेशन ऑनलाइन भी किया जाता है. आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन ही एक दूसरे को बधाई देते हैं. क्रिसमस पर भी सभी एक दूसरे को फोटो, वीडियो और GIF के जरिए बधाई देते हैं. आज हम आपको बधाई देने का एक नया और मजेदार तरीका यहां बता रहे हैं. ये तरीका डिफॉल्ट रूप से वॉट्सऐप में आता है लेकिन बेहद कम लोग इस फीचर का इस्तेमाल करते हैं. इसकी एक वजह है लिमिटेड स्टॉक का होना.
दरअसल, हम आपको स्टिकर के जरिए एक दूसरे को बधाई देने का तरीका बताने वाले हैं. आप वॉट्सऐप स्टिकर के जरिए क्रिसमस और फिर न्यू ईयर की बधाई अपनों को नए तरीके से दे सकते हैं. वॉट्सऐप पर डिफॉल्ट रूप से कुछ ही स्टिकर कंपनी ने ऐड किए हैं.
ऐसे डाउनलोड करें क्रिसमस और न्यू ईयर स्टिकर
वॉट्सऐप पर सांता और मेरी क्रिसमस वाले स्टिकर भेजने के लिए आपको पहले गूगल प्ले स्टोर से इन स्टिकर पैक को डॉउनलोड करना होगा. आपको करना ये है कि गूगल प्लेस्टोर पर जाना है और वहां क्रिसमस और न्यू ईयर स्टिकर सर्च करने हैं. आपको ढेर सरे ऑप्शन मिलेंगे जिसमें से आप कोई सा भी बेस्ट चुन सकते हैं. डाउनलोड करने के बाद इस स्टिकर पैक को खोलें और ऐड टू वॉट्सऐप करें या वॉट्सऐप में जाकर भी आप ये काम कर सकते हैं. वॉट्सऐप में स्टिकर जोड़ने के लिए आपको प्लस का आइकॉन मिलेगा. यहां से आप नए स्टिकर किसी भी सब्जेक्ट पर इसी तरह जोड़ सकते हैं.
एकबार स्टिकर ऐड हो जाएं तो इन्हें आप किसी भी चैट में भेज सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Windows 10 यूजर्स को बड़ा झटका, माइक्रोसॉफ्ट ने लिया ये फैसला