अब हिंदी में भी यूज कर सकेंगे Meta AI, हर सवाल का देसी अंदाज में मिलेगा जवाब
मेटा एआई अब हिंदी में भी उपलब्ध है. लामा 3-संचालित जनरेटिव एआई टूल ने हाल ही में छह नई भाषाओं को जोड़ा है.
मेटा एआई अब हिंदी में भी उपलब्ध है. लामा 3-संचालित जनरेटिव एआई टूल ने हाल ही में छह नई भाषाओं को जोड़ा है. हिंदी वर्जन अब व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उपलब्ध होगा. इन जगहों पर मेटा एआई पहले से उपलब्ध है. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस बारे में जानकारी दी है. मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि हमारा उद्देश्य वर्चुअल असिस्टेंट की क्षमताओं को अधिक देशों तक पहुंचाना है और यूजर्स को एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है.
WhatsApp पर कैसे यूज करें Meta AI?
जब आप सर्च बार में टाइप करते हैं, तो आपकी चैट्स में उसके नतीजे दिखाने के साथ-साथ वे सवाल भी दिखाया जाता है, जो आप Meta AI से पूछ सकते हैं. मेटा एआई तब तक आपके उन मैसेज से कनेक्ट नहीं करता, जब तक आप उससे कोई सवाल नहीं पूछते हैं. आप वॉट्सऐप पर पर सर्च फीचर का इस्तेमाल करना जारी रख सकते हैं और सर्च बार में जाकर पहले की तरह ही चैट्स में मैसेज, फ़ोटो, वीडियो, लिंक, GIF, ऑडियो, पोल और डॉक्यूमेंट्स सर्च कर सकते हैं. इससे आपके पर्सनल चैट को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है.
Meta AI के जरिए कैसे सर्च करें?
- अपनी चैट लिस्ट के सबसे ऊपर मौजूद सर्च फ़ील्ड पर टैप करें.
- सुझाए गए प्रॉम्प्ट पर टैप करें या अपना प्रॉम्प्ट टाइप करें और फिर सेंड बटन दबाएं
- प्रॉम्प्ट टाइप करते ही आपको 'Meta AI से सवाल पूछें' सेक्शन में सर्च से जुड़े सुझाव दिखेंगे.
- अगर पूछा जाए, तो सेवा की शर्तें पढ़ें और स्वीकार करें.
- सर्च से जुड़े किसी सुझाव पर टैप करें.
कैसे काम करता है Meta AI?
जब आप सर्च बार में टाइप करते हैं, तो आपकी चैट्स में उसके नतीजे दिखाने के साथ-साथ वे सवाल भी दिखाया जाता है, जो आप Meta AI से पूछ सकते हैं. मेटा एआई तब तक आपके उन मैसेज से कनेक्ट नहीं करता, जब तक आप उससे कोई सवाल नहीं पूछते हैं. आप वॉट्सऐप पर पर सर्च फीचर का इस्तेमाल करना जारी रख सकते हैं और सर्च बार में जाकर पहले की तरह ही चैट्स में मैसेज, फ़ोटो, वीडियो, लिंक, GIF, ऑडियो, पोल और डॉक्यूमेंट्स सर्च कर सकते हैं. इससे आपके पर्सनल चैट को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है.
ये भी पढ़ें-
'सावधान! आगे पुलिसवाले हैं, हेलमेट पहन लो...', बाइक राइडर्स को Google Maps ने ऐसे किया आगाह