How to Use Meta AI on WhatsApp: मेटा ने भारत में अपना एआई चैटबॉट रोलआउट करना शुरू कर दिया है. जिसके बाद अब भारतीय यूजर्स फ्री में मेटा के एआई चैटबॉट का यूज कर सकेंगे. यूजर्स इस एआई चैटबॉट का इस्तेमाल फेसबुक के अलावा उसके सभी प्लेटफॉर्म पर यानि कि वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और मैसेंजर पर बिना पैसे खर्च किए कर पाएंगे.
मेटा के एआई चैटबॉट की खास बात ये है कि ये टैक्स्ट के अलावा, यूजर्स को इमेज भी जनरेट करके देगा. जिससे यूजर्स अपने काम और अच्छे से कर सकेंगे. आइए आपको बताते हैं कि आप वॉट्सऐप पर कैसे Meta AI को यूज कर सकते हैं.
WhatsApp पर कैसे यूज करें Meta AI?
जब आप सर्च बार में टाइप करते हैं, तो आपकी चैट्स में उसके नतीजे दिखाने के साथ-साथ वे सवाल भी दिखाया जाता है, जो आप Meta AI से पूछ सकते हैं. मेटा एआई तब तक आपके उन मैसेज से कनेक्ट नहीं करता, जब तक आप उससे कोई सवाल नहीं पूछते हैं. आप वॉट्सऐप पर पर सर्च फीचर का इस्तेमाल करना जारी रख सकते हैं और सर्च बार में जाकर पहले की तरह ही चैट्स में मैसेज, फ़ोटो, वीडियो, लिंक, GIF, ऑडियो, पोल और डॉक्यूमेंट्स सर्च कर सकते हैं. इससे आपके पर्सनल चैट को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है.
Meta AI के जरिए कैसे सर्च करें?
- अपनी चैट लिस्ट के सबसे ऊपर मौजूद सर्च फ़ील्ड पर टैप करें.
- सुझाए गए प्रॉम्प्ट पर टैप करें या अपना प्रॉम्प्ट टाइप करें और फिर सेंड बटन दबाएं
- प्रॉम्प्ट टाइप करते ही आपको 'Meta AI से सवाल पूछें' सेक्शन में सर्च से जुड़े सुझाव दिखेंगे.
- अगर पूछा जाए, तो सेवा की शर्तें पढ़ें और स्वीकार करें.
- सर्च से जुड़े किसी सुझाव पर टैप करें.
यह भी पढ़ें:-
Call of Duty (COD) मोबाइल सीजन 6 में आया एक नया असॉल्ट राइफल, बहुत दूर से ही करेगा दुश्मनों का सफाया