Meta Connect 2024: मार्क जुकरबर्ग ने लॉन्च किया नया Meta Quest 3S हेडसेट, जानें फीचर्स और कीमत
Meta Connect 2024: मार्क जुकरबर्ग ने लॉन्च किया नया Meta Quest 3S हेडसेट, जानें फीचर्स और कीमत
मेटा ने इस इवेंट में अफोर्डेबल VR हेडसेट Quest 3S को पेश किया है. इस डिवाइस की कीमत भारत में 25 हजार रुपये रखी गई है. यह हेडसेट Quest 2 को रिप्लेस करेगा. ये डिवाइस 128GB स्टोरेज के साथ उतारा गया है.
मेटा के इस इवेंट में सबसे आकर्षण वाला प्रोडक्ट कंपनी का लेटेस्ट VR हेडसेट मेटा क्वेस्ट 3 है. यह कंपनी का सबसे अफोर्डेबल वीआर हेडसेट है. कंपनी ने इसे पिछले वर्जन के मुकाबले कई सारे बड़े अपग्रेड के साथ पेश किया है. इस वीआर बॉक्स के साथ यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस भी मिलने वाला है. मेटा क्वेस्ट, मेटा प्लेटफ़ॉर्म (पूर्व में फ़ेसबुक) का वर्चुअल रियलिटी (VR) हेडसेट है. यह एक ऑल-इन-वन सिस्टम है, जिससे आप कई तरह की चीज़ें कर सकते हैं. जैसे मल्टीप्लेयर गेम खेलना, लाइव शो में दोस्तों के साथ जुड़ना. ये डिवाइस स्नैपड्रैगन चिपसेट से लैस है. इसमें हाई रेज़ॉल्यूशन डिस्प्ले और पैनकेक ऑप्टिक्स जैसे फ़ीचर हैं. यह रिडिजाइन टच प्लस कंट्रोलर के साथ आता है.
इसमें लोगों को उच्च रिज़ॉल्यूशन, मजबूत प्रदर्शन और एक पतला अधिक आरामदायक फॉर्म फैक्टर मिलेगा. क्वेस्ट 3 उन सभी देशों में शिप किया जाएगा जहां मेटा क्वेस्ट वर्तमान में सपोर्टेड है.