Facebook Security : फेसबुक (Facebook) भारत में भी सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप में से एक है. इस ऐप (App) पर लोग अपने विचार, अपनी फोटो और लाइफ से जुड़े अपडेट पोस्ट करके दोस्तों से शेयर करते रहते हैं, लेकिन इस बीच कुछ अजनबी और साइबर क्रिमिनल्स इसमें जबरन घुसकर प्रोफाइल फोटो और अन्य जानकारी का मिसयूज करने लगते हैं. इस तरह की समस्या सबसे ज्यादा लड़कियों के साथ आती है. इसे देखते हुए ही फेसबुक लगातार सिक्योरिटी और प्राइवेसी फीचर पर काम कर रहा है और कंपनी ने कई फीचर दिए भी हैं. इसी कड़ी में एक फीचर है अपने प्रोफाइल को लॉक करने का. इस फीचर को हर कोई नहीं जानता. अगर आप भी इससे अब तक अनजान हैं तो चलिए फिर जानते हैं कि कैसे अपने प्रोफाइल को लॉक कर सकते हैं.
मोबाइल से इस तरह करें लॉक
- सबसे पहले फेसबुक ऐप को ओपन करें और फिर अपने प्रोफाइल पर क्लिक कर दें.
- यहां ऐड टु स्टोरी के बगल में दिए गए 3 डॉट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
- अब आपको यहां लॉक प्रोफाइल का विकल्प दिखाई देगा. आपको इस पर क्लिक करना है.
- यहां कुछ जानकारियां साझा की गईं होंगी. अब इस पेज पर क्लिक करते हुए आगे बढ़ें.
- आपको अगले स्टेप्स में एक पॉपअप मैसेज दिखेगा, जिसमें लिखा होगा कि आपने अपने प्रोफाइल को लॉक किया है. यहां ओके के बटन पर क्लिक कर दें.
- इस तरह आपका प्रोफाइल लॉक हो जाएगा.
डेस्कटॉप पर इस तरह लॉक करें प्रोफाइल
- सबसे पहले फेसबुक की वेबसाइट खोलें.
- लॉगिन करने के बाद आपको तीन डॉट वाला मैन्य दिखेगा. इसमें जाते ही आपको लॉक प्रोफाइल का ऑप्शन दिखेगा.
- आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपका प्रोफाइल पूरी तरह लॉक हो जाएगा और कोई भी अनजान आदमी इसे नहीं खोल पाएगा.