META vs FTC : Meta के खिलाफ FTC ने खोला मोर्चा, तो क्या बेचना पड़ेगा Instagram और WhatsApp
Facebook Controversy : एकतरफ मेटा अपने नए-नए फीचर्स के लिए सुर्खियों में है तो दूसरी ओर उसका अमेरिकी एजेंसी FTC से चल रहा विवाद भी चर्चा का विषय बना हुआ है. FTC अब फेसबुक को कोर्ट में घसीटने की तैयारी में है.
Meta in News : सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म के मार्केट में राज करने वाली मेटा (Meta) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अमेरिकी एजेंसी फेडरल ट्रेड कमीशन (FTC) ने मेटा पर मोनॉपली का आरोप लगाया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि मेटा को इंस्टाग्राम (Instagram) और व्हाट्सऐप (WhatsApp) को बेच देना चाहिए. कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद अब FTC फेसबुक को कोर्ट में घसीटेगा.
ये है मामला
रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा (Meta) पर लंबे समय से एंटी ट्रस्ट के आरोप लगते आ रहे हैं. कई आरोप में कहा गया है कि मेटा दूसरी छोटी कंपनियों को टिकने नहीं दे रहा है और पूरे बाजार पर एकतरफा राज कायम कर रहा है. कंपनी पर ये भी आरोप लगा है कि वह अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनी को आगे नहीं बढ़ने देती. अगर कोई रेस में दिखता है तो फेसुबक (Facebook) किसी न किसी तरह से उसे रेस से बाहर कर देता है या उसे मर्ज कर लेता है. इन आरोपों के कारण ही मेटा (Meta) के सीईओ मार्क जकरबर्ग (mark zuckerberg) को अमेरिकी संसद में कई बार तलब किया गया है.
ये भी पढ़ें : SmartPhone Tips: पासवर्ड, सेफ्टी होने के बाद भी इस तरह आपके फोन से लीक होते हैं फोटो और वीडियो
अब क्या है स्थिति
एंटी ट्रस्ट को लेकर FTC अब मेटा (Meta) को कोर्ट में घसीट सकता है. एफटीसी का कहना है कि मेटा अपने दो सबसे फेमस ऐप को बेच दे. यहां आपके लिए ये जानना जरूरी है कि एफटीसी अमेरिकी सरकार की स्वतंत्र एजेंसी है और यह ग्राहकों के हितों की रक्षा करती है. एफटीसी ने पिछले साल एंटी ट्रस्ट वॉयलेशन का आरोप लगाते हुए केस किया था. तब एफटीसी की अर्जी खारिज हो गई थी, लेकिन FTC ने फिर से अपील की. अब इस केस में फेडरल जज ने एफटीसी को ये इजाजत दी है कि वह मेटा को कोर्ट में ले जाए.
ये भी पढ़ें : Jio vs Airtel vs Vi: रोज 2.5GB डेटा और कॉलिंग, किस कंपनी के प्लान में है आपका फायदा?