Meta AI Label: इंस्टाग्राम पर आप पिछले कुछ दिनों से मेड विद AI लेबल नोटिस कर रहे होंगे लेकिन अब इसे बदलकर AI Info कर दिया गया है. मेड विद AI लेबल को लेकर मेटा को आलोचना का सामना करना पड़ा. जिसके बाद मेटा ने  इस बात को भी माना कि मेड विद AI लेबल यूजर्स की उम्मीदो पर खरा नहीं उतरा. इसी वजह से लेबल को बदलने का फैसला लिया गया.


लेबल के बदलने के बाद कंपनी को इस बात की उम्मीद है कि नया लेबल लोगों को एआई से बनी फोटो और वीडियो को जानने में मदद करेगा. 


क्यों हुई मेड विद AI की आलोचना? 


मेटा के इस एआई टूल की आलोचना तब शुरू हुई जब कई इन्फ्लुएन्सर्स और फोटोग्राफर्स ने सोशल मीडिया दिग्गज मेटा पर आरोप लगाया कि उसके एआई लेबल मेड विद AI ने उनकी ओरिजनल पोस्ट को AI-जनरेटेड कंटेंट के रूप में गलत तरीके से दिखाया. इस गलती को बाद में मेटा ने भी एक्सेप्ट किया और मेड विद AI लेबल को AI इन्फो में अपडेट किया. 


AI इन्फो लेबल को किया अपडेट


मेटा ने मेड विद AI को AI इन्फो से बदलने के अलावा इसमें थोड़े से चेंजमेंट भी किए हैं. यूजर्स अब ज्यादा जानकारी के लिए AI इन्फो पर टैप करके ओपन भी कर सकेंगे, जिसके बाद एक शीट खुलकर आएगी, इसमें लिखा होगा कि इस पोस्ट को बनाने के लिए जेनरेटिव एआई का इस्तेमाल किया गया है. इस अपडेट से उन लोगों को काफी मदद मिलेगी जिनको जेनरेटिव AI के बारे में कुछ नहीं पता हैं. इंस्टाग्राम पर जल्द ही यूजर्स को AI इन्फो दिखाई देने लगेगा. 


'अपनी एआई लेबलिंग को कर रहे इम्प्रूव'


मेटा ने बताया कि वो लगातार दुनियाभर की कंपनियों के साथ एआई पर काम करना जारी रखेंगे और ये सुनिश्चित करेंगे कि वो उनके आइडिया के मुताबिक से बेहतर ढंग से ही काम करें. फिलहाल  “AI इन्फो” को लाने का वास्तविक उद्देश्य डीपफेक कटेंट और एआई कटेंट में हेराफेरी के बारे में यूजर्स को जागरुक करना है. 


यह भी पढ़ें:-


सिर्फ एक शॉर्टकट और सीधे पहुंच जाएंगे Incognito Mode पर, गूगल ला रहा नया फीचर