WhatsApp, Facebook और Instagram डाउन होने के बाद मेटा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. मेटा ने अपने बयान में कहा है कि हम माफी चाहते हैं कि यूजर्स को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हम इस दिक्कत को जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं. दरअसल, रात करीब साढ़े 11 बजे से यूजर्स को इन ऐप्स पर मैसेज भेजने और रिसीव करने में परेशानी हो हुई. यह समस्या अचानक शुरू हुई जिसने दुनिया भर के करोड़ों लोगों को प्रभावित किया है. अभी भी WhatsApp ठीक से नहीं चल रहा है और मैसेज भेजने में लोगों को दिक्कत आ रही है.


मेटा ने अपने बयान में क्या कहा?


मेटा ने एक बयान जारी कर रहा कि कई यूजर्स को हमारा ऐप यूज करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हम समस्या का समाधान करने में जुटे हुए हैं और उम्मीद है कि जल्द हम इसे सही कर लेंगे. आपको हुई परेशानी के लिए खेद है.






लोगों ने एक्स पर भी की शिकायत 


रात करीब 11 बजे तक मेटा सर्वर डाउन होने से वाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक ने काम करना बंद किया. इस पर एक्स यूजर्स ने तरह तरह की प्रतिक्रिया दी. इसके बाद ये X पर ट्रेंड करने लगा. अन्य देशों के लोगों ने भी की रिपोर्ट सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के अन्य देशों में भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के डाउन होने की खबर आई है. यह समस्या डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों पर थी. 11: 45 बजे के बाद से धीरे धीरे तीनों ही प्लेटफॉर्म ने काम करना शुरू कर दिया.


बता दें कि WhatsApp के अलावा इंस्टाग्राम और फेसबुक भी मेटा के पास है. इन तीनों ही पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूजर्स को इस समय दिक्कत का सामना करना पड़ा है.


ये भी पढ़ें-


Amazon Prime Video पर कंटेंट को लेकर कैसे कर सकते हैं शिकायत? जानिए आसान प्रोसेस