फेसबुक ब्रांड की कंपनी मेटा (meta) ने एक नए जेनरेटिव एआई मॉडल CM3leon लॉन्च किया है. यह प्लेटफॉर्म टेक्स्ट-टू-इमेज और इमेज-टू-टेक्स्ट जेनरेशन के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस का एक्सपीरियंस है. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, यह प्लेटफॉर्म तब आया है जब एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) रन इमेज जेनरेटर बेहद पॉपुलर और आसान हो गया है. इसका इस्तेमाल आज बड़ी कंपनियों रोज कर रही हैं.


इमेज क्रिएशन और भी बेहतर होता है


मेटा ने एक ब्लॉगपोस्ट में बताया है कि CM3leon पहला मल्टीमॉडल मॉडल है, जिसे टेक्स्ट-ओनली भाषा मॉडल से कस्टमाइज रेसिपी के साथ ट्रेंड किया गया है. CM3leon में मौजूद फीचर्स से इमेज क्रिएशन और भी बेहतर होता है. मेटा के मुताबिक, CM3leon को पिछले ट्रांसफार्मर-बेस़्ड तरीकों की तुलना में केवल पांच गुना कंप्यूटिंग पावर और छोटी ट्रेनिंग डेटासेट की जरूरत होती है. टेक दिग्गज ने कहा कि CM3leon विजिबल लैंग्वेज कामों की एक विस्तृत सीरीज में बेस्ट नतीजे हासिल करता है, जैसे कि विजिबल प्रश्न उत्तर देना और लंबी-फ़ॉर्म कैप्शनिंग करना शामिल है.


शानदार इमेज बनाने की दिशा में मेटा की पहल


मेटा (meta) ने कहा कि हाई क्वालिटी वाले जेनरेटर मॉडल बनाने के टारगेट के साथ, हमारा मानना है कि अलग-अलग कामों में CM3leon का मजबूत परफॉर्मेशन वाला इमेज बनाने की दिशा में एक कदम है. CM3Leon मौजूदा फोटो को एडिट करने के निर्देशों को भी समझ सकता है. हालांकि मेटा ने यह नहीं बताया कि वह CM3Leon को रिलीज़ करने की योजना बना रहा है या नहीं.


कंपनी अपने ब्लॉग में लिखती है कि जैसे-जैसे AI इंडस्ट्री विकसित हो रही है, CM3Leon जैसे जेनरेटर मॉडल तेजी से रिफाइन होते जा रहे हैं. हालांकि उद्योग अभी भी इन चुनौतियों को समझने और एड्रेस करने के शुरुआती चरण में है, हमारा मानना है कि डेवलपमेंट में तेजी लाने के लिए पारदर्शिता महत्वपूर्ण होगी.


यह भी पढ़ें


iOS 17 अपडेट बदल देगा आपके आईफोन का एक्सपीरियंस, जानें क्या-क्या चेंज देखने को मिलेंगे