Meta Pay : मेटा ने लॉन्च किया Meta Pay, आने वाले समय में मेटा पे से मेटावर्स में भी कर पाएंगे पेमेंट
Mark Zuckerberg ने कहा, आने वाले समय में यूजर्स डिजिटल कपड़े पहनने लगेंगे और मेटावर्स में शॉपिंग भी होगी जिसके लिए एक पेमेंट सिस्टम की जरूरत पड़ेगी.
Meta Pay Launch: मेटा (फेसबकु) मेटावर्स और Web3 पर लगातार काम कर रहा है. मेटा ने अब अपना वॉलेट लॉन्च किया है, जो कि एक यूनिवर्सल Payment Mode है और इस पेमेंट सिस्टम का नाम Meta Pay है. मेटा ने कहा है कि Meta Pay से मेटावर्स के अलावा साधारण पेमेंट भी किए जा सकेंगे. यहां यह भी स्पष्ट कर दें कि Meta Pay, फेसबुक पे का ही नया रूप है.
मेटा पे को लेकर मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने अपने एक पोस्ट साझा करते हुए कहा, "Web3 की दुनिया में स्वामित्व को लेकर एक बड़ी लड़ाई चल रही है और यह महत्वपूर्ण भी है. आने वाले समय में मेटावर्स में शॉपिंग भी होगी जिसके लिए एक पेमेंट सिस्टम की जरूरत पड़ेगी."
Metaverse: क्या है मेटावर्स टेक्नोलॉजी?
इसकी लॉन्चिंग पर जुकरबर्ग ने आगे कहा, 'मौजूदा सुविधाओं से परे, हम कुछ नया ला रहे हैं. मेटावर्स के लिए एक वॉलेट जो आपको सुरक्षित रूप से आपकी पहचान बनाता है, आपकी पहचान को सुरक्षित रखता है, आपके स्वामित्व का ध्यान रखता है और आप कैसे भुगतान करें इसका प्रबंधन करने देता है.'
जानकारी के अनुसार, Meta Pay को फिलहाल केवल अमेरिका में लॉन्च किया गया है और जल्द ही इसे दुनियाभर में लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि इस महीने की शुरुआत में ही मेटा ने कहा था कि वह इंस्टाग्राम स्टोरीज में नॉन फंजिबल टोकन (NFTs) को दिखाना शुरू करने वाले हैं. इसके लिए कंपनी मेटावर्स के ऑग्यूमेंट रियलिटी प्लेटफॉर्म Spark AR का इस्तेमाल करने जा रही है. Meta ने हाल ही में मेटावर्स के लिए Microsoft और Nvidia जैसी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है.
Xiaomi 12S Pro: शाओमी 12S प्रो की लॉन्चिंग डेट का हुआ खुलासा, यहां जाने डिटेल्स