Meta अगले महीने लॉन्च कर सकती है Twitter जैसा ऐप, इस तरह करेगा काम
Meta’s Twitter Competitor: मेटा अगले महीने ट्विटर जैसा ऐप लॉन्च कर सकती है. फिलहाल कुछ सेलेक्टेड क्रिएटर्स को ऐप पर जोड़ा गया है.
Meta’s Twitter Competitor App: सोशल मीडिया की जानी-मानी कंपनी मेटा अगले महीने ट्विटर जैसा ऐप्लिकेशन लॉन्च कर सकती है. मार्च महीने से ही इस बारे में खबरें इंटरनेट पर वायरल हो रही थी. अब इस विषय में कई लोगों ने जानकारी शेयर की है. एक फेमस टिपस्टर अभिषेक यादव ने ट्वीट कर बताया कि मेटा अगले महीने ट्विटर जैसा ऐप लॉन्च कर सकती है. उन्होंने इसका इंटरफेस भी शेयर किया है जिसे हम यहां जोड़ रहे हैं.
आप इस फोटो में देख सकते हैं कि ये ट्विटर का सिम्प्लिफाइड वर्जन लग रहा है और लोग इसमें ट्विटर की तरह ही पोस्ट आदि कर सकते हैं. साथ ही पोस्ट में रिप्लाई भी कर सकते हैं.
मेटा क्यों ला रहा ये ऐप?
दरअसल, इंस्टाग्राम पर लोग फीड में अब पहले के मुकाबले कम पोस्टिंग करते हैं और ये एक तरह से डिस्कवरी प्लेटफार्म बन गया है. यूजर्स स्टोरी और DMs के जरिए इंस्टा पर ज्यादा बातचीत करते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए मेटा ट्विटर जैसा ऐप ला रहा है जहां वे ट्विटर की तरह पोस्ट कर सकते हैं और कोई भी इस पोस्ट के साथ जुड़ सकता है. यूजर्स इंस्टा फॉलोअर्स को इस ऐप पर Sync भी कर सकते हैं.
Meta Instagram to launch Twitter competitor App next month i.e. June, 2023
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) May 20, 2023
- 500 character limit
- Selected creators using App via Early access program
- Meta reached out to influencers and celebrities to create an account on App
Image via .@liahaberman#Meta #instagram #Twitter pic.twitter.com/SW5jo5SEzU
मेटा के इस नए ऐप का नाम क्या होगा इसकी जानकारी अभी सामने नहीं है. यूजर्स इसमें 500 करेक्टर तक की पोस्ट कर पाएंगे. साथ ही वीडियो, फोटो और लिंक भी पोस्ट में एड कर पाएंगे. फ़िलहाल कुछ चुनिंदा क्रिएटर्स को मेटा ने ऐप पर जोड़ा है. आने वाले समय में ये सभी के लिए रोलआउट हो सकता है. ट्विटर की तरह इस ऐप में भी यूजर्स पोस्ट को लाइक, री-ट्वीट आदि कर सकते हैं. लॉगिन करने के लिए यूजर्स को इंस्टाग्राम लॉगिन का ही इस्तेमाल करना होगा.
सोशल मीडिया कंसलटेंट Matt Navarra के मुताबिक, मेटा ऐप को पब्लिकली लॉन्च करने से पहले कुछ बड़े पर्सनालिटीज को ऐप पर जोड़ रहा है ताकि इसकी लॉन्चिंग अच्छे से हो पाएं.
यह भी पढ़ें:
फायदे की बजाय कहीं फोन को नुकसान तो नहीं पहुंचा रहा कवर? इस खबर को पढ़कर लें फैसला