सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी मेटा ने इस महीने की शुरुआत में चाइल्ड सेफ्टी के लिए एक नया अपडेट जारी किया था जिसमें कंपनी ने बच्चों के अकाउंट को मोस्ट रेस्ट्रिक्टिव कैटेगरी में रखा था. इससे छोटे बच्चों को Explore और Feeds में कोई भी सेंसटिव और हार्मफुल कंटेंट नहीं दिखेगा. इस बीच कंपनी ने एकऔर कदम चाइल्ड सेफ्टी के लिए उठाया है और एक नया रेस्ट्रिक्शन बच्चों के अकाउंट पर लगा दिया है. ये रेस्ट्रिक्शन 16 साल से कम उम्र के बच्चों या कहीं 18 (कानून के हिसाब से) की आयु से कम उम्र के बच्चों के आकउंट पर लागू होगा.


दरअसल, कंपनी ने छोटे बच्चों के अकाउंट के लिए डीएम सेटिंग में बदलाव किया है और उन्हें अब केवल उनके फॉलोअर्स या कांटेक्ट में लोग मौजूद ही मैसेज कर सकते हैं. अननोन लोग बच्चों को मैसेज नहीं भेज पाएंगे. इस कदम से मेटा बच्चों को अनेक प्रकार के क्राइम्स से बचाएगी जो आजकल सोशल मीडिया पर आम हो चुके हैं. इसके अलावा बच्चों को ग्रुप्स में भी कांटेक्ट में जुड़े लोग ही एड कर पाएंगे. मेटा इस बदलाव को मैसेंजर में भी लागू कर रही है. 






पेरेंट्स को मिलेगा ये ऑप्शन 


फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मेटा ने पेरेंट्स सुपरविजन की सेटिंग में भी बदलाव किया है. अगर आपके बच्चे का अकाउंट आप सुपरवाइज करते हैं तो अब नए अपडेट के बाद यदि आपका बच्चा सेटिंग्स को बदलता है, विशेषकर प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी से जुड़ी चीजों में बदलाव करता है तो आपके अकॉउंट में एक रिव्यु ऑप्शन आएगा. इसमें आप एक्शन को वेरिफाई या Deny कर सकते हैं. इस ऑप्शन के जरिए मेटा माता-पिता को और बेहतर कंट्रोल बच्चों के अकाउंट पर दे रही है. अभी तक होता ये था कि माता-पिता को केवल एक नोटिफिकेशन इस विषय में मिलता था कि बच्चे ने सेटिंग्स में बदलाव कर लिया है. 


यह भी पढ़ें


रिलायंस Jio और Oneplus मिलकर करेंगे 5G इनोवेशन लैब की स्थापना, यूजर्स को होगा ये फायदा