Privacy on Social Media: Meta के प्लेटफॉर्म पर आने वाले आतंकवाद, बाल शोषण और अन्य नियमों का उल्लघंन करने वाले कंटेंट की रोकथाम के लिए कंपनी ने एक खास ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर टूल लॉन्च किया है. इस सॉफ्टवेयर टूल का नाम HMA यानी Hasher-Matcher-Actioner है. यह टूल, प्लेटफॉर्म पर उल्लंघन करने वाले कंटेंट की पहचान करके उसके खिलाफ आवश्यकतानुसार कार्रवाई करने में मददगार होगा. HMA सॉफ्टवेयर को कंपनी के पिछले ओपन-सोर्स इमेज एंड वीडियो मैचिंग सॉफ्टवेयर के तर्ज पर ही तैयार किया गया है.


मिलती है खुद डेटाबेस बनाने की परमिशन


Meta ने यह भी बताया कि HMA टूल, प्लेटफॉर्म्स को खुद डेटाबेस बनाने और चलाने की परमिशन देता है. साथ ही हैश डेटाबेस ऑपरेट करने का भी एक्सेस मिलता है. प्लेटफॉर्म को इस टूल की मदद से नियमों का उल्लघन करने वाले कंटेंट की पहचान करके उन्हें हटाने में बहुत आसानी हो जायेगी.


सेफ्टी और सिक्योरिटी पर 5 बिलियन डॉलर खर्च


कंपनी खुद इस बात की जानकारी दी कि पिछले साल ग्लोबल सेफ्टी और सिक्योरिटी पर 5 बिलियन डॉलर का खर्चा किया गया है और इसपर 40 हजार से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं. कम्पनी ने इस बात का भी खुलासा किया कि कंपनी के पास सैकड़ों लोगों की एक टीम है जो विशेष रूप से आतंकवाद फैलाने वाले पोस्ट को रोकने के काम में ही जुटी रहती है. 


प्राइवेसी के मद्देनजर लाया गया यह अपडेट


पिछले महीने भी टीनएजर्स की प्राइवेसी को और मजबूत करने के लिए अपडेट रिलीज किया गया था. इस अपडेट के माध्यम से फेसबुक और इंस्टाग्राम में नए टूल जोड़े गए थे, जिस टूल्स के माध्यम से प्लेटफॉर्म पर कंटेंट को सुरक्षित रखा जा सकेगा.


इसके अलावा ‘People You May Know’ और ‘limiting friends’ जैसे फीचर्स में भी कुछ नए फिल्टर लगाए गए हैं. कंपनी का कहना है कि इस अपडेट के आने से छोटे बच्चों का डाटा इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रह सकेगा.


यह भी पढ़ें :- Airtel का 5G प्लस नेटवर्क पहुंचा लखनऊ, जियो इन शहरों में पहले से दे रहा है सर्विस