Facebook Meta Pay: मेटा (पहले फेसबुक) ने बुधवार को अपने डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म फेसबुक पे (Facebook Pay) का नाम बदलकर मेटा पे (Meta Pay) कर दिया है और मेटावर्स (Metaverse) के लिए एक डिजिटल वॉलेट भी लॉन्च किया है. मेटावर्स के जरिए भुगतान को आसान बनाने की दिशा में कंपनी का ये बड़ा कदम है.


इस बारे में एलान करते हुए कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि आज फेसबुक पे का नाम बदलकर मेटा पे कर रहे हैं. इससे आप पहले की ही तरह ही शॉपिंग कर सकेंगे, मनी ट्रांसफर कर सकेंगे. साथ ही Facebook, Instagram, WhatsApp, Messenger पर जो फंड रेजिंग कैम्पेन चलाएं जाते हैं उनके लिए आप आसानी से डोनेट कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि पुरानी सुविधाओं में हम कुछ नई चीजें भी जोड़ रहे हैं. अब आपको मेटावर्स के लिए एक वॉलेट मिलेगा जो सुरक्षित रूप से आपकी पहचान, जो आप खरीद रहे हैं उसकी जानकारी और आप कैसे भुगतान करते हैं, ये सब गोपनीय रखेगा.  


क्या कहा मार्क जुकरबर्ग ने?


जुकरबर्ग ने आगे कहा कि भविष्य में कई तरह के डिजिटल आइटम होंगे जिन्हें आप बनाना या खरीदना चाहेंगे जैसे कि डिजिटल कपड़े, ऑर्ट, वीडियो, म्यूजिक और भी बहुत कुछ. ऐसे में ऑनरशिप का प्रमाण जरूरी होगा. इसमें मेटावर्स वॉलेट आपकी मदद करेगा. आप बस मेटावर्स में साइन इन करने में सक्षम होने चाहिए, इसके बाद आपने जो कुछ भी खरीदा है वह आपको एक जगह पर ही मिलेगा. इस तरह की इंटरऑपरेबिलिटी लोगों के लिए बेहतर अनुभव और क्रिएटर्स के लिए बड़े अवसर प्रदान करेगी. जितनी अधिक जगहों पर आप अपने डिजिटल सामानों का आसानी से उपयोग कर सकते हैं, उतना ही आप उन्हें महत्व देंगे, जिससे क्रिएटर्स के लिए एक बड़ा बाजार बन जाएगा. 


पहले ही की थी नाम बदलने की घोषणा


बता दें कि, इससे पहले मई में कंपनी ने घोषणा की थी कि फेसबुक पे (Facebook Pay) भी मेटा ब्रांडिंग को अपना रहा है और जल्द ही इसका नाम बदलकर मेटा पे (Meta Pay) कर दिया जाएगा. फेसबुक (Facebook) ने नवंबर 2019 में अपने ऐप इकोसिस्टम- फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर काम करने के लिए अपनी भुगतान प्रणाली शुरू की थी और इसे फेसबुक पे नाम दिया था.


ये भी पढ़ें -


Just Corseca के इन मेटल वाले ईयरबड्स की बैटरी 22 घंटे चलेगी, यहां फटाफट डिटेल्स जान लें


Sony के 19,999 रुपये के बेस्ट सेलिंग वायरलेस ईयरबड्स सेल में खरीदें 9 हजार से भी कम में !