Facebook Messenger New Features : मेटा (Meta) अपने फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger) प्लेटफॉर्म को व्हाट्सऐप (WhatsApp) की तरह ही ईजी टु यूज और ज्यादा फीचर्स से लैस कर रहा है. इस प्रोसेस में कंपनी ने मैसेंजर (Messenger) के लिए कई फीचर्स लॉन्च किए हैं. इन नए फीचर्स की जानकारी एक पोस्ट के जरिए मेटा (Meta) के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने खुद दी है. इनमें से कुछ फीचर्स काफी खास हैं और ये मैसेंजर को यूज करने का आपका अनुभव पूरी तरह से बदल देंगे. आइए आपको बताते हैं कि नए अपडेट में आपको क्या-क्या फीचर्स मिलने जा रहा है.


1. एंट डु एंट एनक्रिप्टेड चैट


नए अपडेट में सबसे खास फीचर मैसेंजर पर एंड टु एंड एनक्रिप्टेड (End to End Encrypted) चैट का है. इसके तहत व्हाट्सऐप (WhatsApp) की तरह ही इस प्लेटफॉर्म पर भी आपकी चैट एंड-टु-एंड एनक्रिप्टेड होगी. यानी आपके और रिसीवर के अलावा कोई दूसरा आपकी चैट (Chat) को नहीं पढ़ पाएगा.


ये भी पढ़ें : Twitter New Feature : अब आप खास लोगों के लिए कर सकेंगे खास Tweet, कंपनी कर रही Twitter Flock पर काम, बना सकेंगे 150 फॉलोअर्स की लिस्ट


2. चैट का स्क्रीनशॉट लेने पर आएगा मैसेज


इस नए अपडेट में ये कमाल का फीचर भी जोड़ा गया है. इसके तहत अगर चैट के दौरान कोई उस मैसेज का स्क्रीनशॉट (Screenshot) लेगा, तो एक नोटिफिकेशन आपके पास आएगा. इसमें बताया जाएगा कि यूजर मैसेज का स्क्रीनशॉट ले रहा है.


ये भी पढ़ें : What is Metaverse : मेटावर्स एक ऐसी मायावी दुनिया, जहां आपकी मौजूदगी नकली होगी, लेकिन काम असली होंगे


3. स्वाइप टु रिप्लाई फीचर


मैसेंजर (Messenger) के नए अपडेट में आपको स्वाइप टु रिप्लाई (Swipe to Reply) का ऑप्शन भी मिलेगा. इसके तहत आप चैट के दौरान किसी के मैसेज पर एक टच पर ही रिप्लाई कर सकते हैं. यही नहीं आप इमोजी (Emoji) के साथ रिप्लाई भी कर सकेंगे. आपको चैट के दौरान फोटो और वीडियो भेजने से पहले उन्हें एडिट करने का भी विकल्प मिलेगा.