अमेरिकी चुनाव से पहले Donald Trump को बड़ी राहत, Meta ने अपने सभी प्लेटफॉर्म्स से हटाया बैन
Donald Trump News: Meta ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर लगे बैन को हटाने का फैसला किया है. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप को X (पूर्व ट्विटर) और यूट्यूब से भी बैन कर दिया गया था.
![अमेरिकी चुनाव से पहले Donald Trump को बड़ी राहत, Meta ने अपने सभी प्लेटफॉर्म्स से हटाया बैन Meta Removes Ban From Donald Trump Social Media Accounts Facebook Instagram us presidential elections 2024 अमेरिकी चुनाव से पहले Donald Trump को बड़ी राहत, Meta ने अपने सभी प्लेटफॉर्म्स से हटाया बैन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/14/6bdda8351dde9314d7b3bd2f5807540d1720955508320708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Meta Removes Ban From Donald Trump Accounts: Facebook की पैरेंट कंपनी Meta ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर लगे बैन को हटाने का फैसला किया है. मेटा ने साल 2021 में उस समय के अमेरिकी राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर बैन लगाया था. बता दें कि हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप पर आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें वह गोली के शिकार बनने से बाल-बाल बचे थे.
मेटा ने इस बारे में बताया कि Donald Trump अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हैं. ऐसे में मेटा का मानना है कि सभी को बराबरी का मौका मिलना चाहिए. अन्य उम्मीदवार भी मेटा के प्लेटफॉर्म्स- फेसबुक इंस्टाग्राम आदि का इस्तेमाल चुनाव के लिए कर रहे हैं. ठीक इसी तरह डोनाल्ड ट्रंप को भी इन प्लेटफॉर्म्स को यूज करने का अधिकार है. बता दें कि साल 2021 में डोनाल्ड ट्रंप को मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से बैन कर दिया गया था. ये फैसला तब लिया गया जब उस दौरान अमेरिका में एक हिंसा हुई थी.
क्यों बैन किए गए थे अकाउंट्स
दरअसल, 6 जनवरी 2021 को अमेरिका के कैपिटल हिल में एक हिंसा हुई थी. इसके बाद ट्रंप के सोशल मीडिया हैंडल्स को बैन कर दिया गया था. वहीं, मेटा के वैश्विक मामलों के अध्यक्ष निक क्लेग ने पाबंदी हटाते हुए कहा, "कंपनी का मानना है कि अमेरिकी लोगों को राष्ट्रपति पद के लिए नामांकित व्यक्तियों को समान तरीके से सुना जाना चाहिए.
ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स भी लगा चुके हैं बैन
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप को X (पूर्व ट्विटर) और यूट्यूब से भी बैन कर दिया गया था, लेकिन अब उसे हटा लिया गया है. वहीं, हाल ही में ट्रंप ने चीनी शॉर्ट ऐप TikTok ज्वाइन किया था, जबकि एक समय वह इस ऐप को बैन करना चाहते थे.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)