(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
WhatsApp पर प्राइवेट ब्रॉडकास्ट मैसेज हुआ आसान, Meta ने पेश किया खास टूल चैनल्स
सबसे पहले इस फीचर का फायदा कोलम्बिया और सिंगापुर के यूजर्स को मिलेगा. इन देशों के यूजर्स पहले चैनल का एक्सेस हासिल कर सकेंगे.
सोशल मीडिया कंपनी मेटा (Meta) ने अपने मैसेंजर प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप (WhatsApp) के लिए गुरुवार को ब्रॉडकास्ट टूल चैनल्स पेश किया है. मेटा ने कहा कि यह एक ऐसी सुविधा है, ऐप को प्राइवेट ब्रॉडकास्ट मैसेज प्रोडक्ट बनाने में मदद करेगा. रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, कोलम्बिया और सिंगापुर के यूजर्स को सबसे पहले चैनल का एक्सेस हासिल होगा. कंपनी का कहना है कि आने वाले महीनों में वह ज्यादा देशों में यूजर्स के लिए डिवाइस की उपलब्धता का विस्तार करेगा.
चैनल एडमिन किसमें होंगे सक्षम
खबर के मुताबिक, चैनल एडमिन की प्रोफ़ाइल फ़ोटो और संपर्क जानकारी फ़ॉलोअर को दिखाई नहीं देंगी. इसी तरह, फॉलोअर्स के पास उनके फोन नंबर नहीं होंगे. चैनल एडमिन मैसेज टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टीकर्स और पोल अपने फॉलोअर को भेजने में सक्षम होंगे. इस पर उनके फॉलोअर रिप्लाई नहीं कर सकेंगे. चैनल एडमिन को अपने चैनल में फ़ॉलोअर ऐड करने की परमिशन नहीं होगी. मैसेज डिलीट होने से 30 दिन पहले तक स्टोर रहेंगे.
चैनल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल नहीं करेंगे
व्हाट्सऐप ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि परंपरागत व्हाट्सऐप (WhatsApp) मैसेज के उलट, चैनल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल नहीं करेंगे ताकि वे बड़े लेवल पर व्यूअर्स तक पहुंच सकें. कंपनी का कहना है कि एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैनल भविष्य में एनजीओ या स्वास्थ्य संगठनों जैसे समूहों के लिए शुरू हो सकते हैं जो चाहते हैं कि उनका कम्यूनिकेशन ज्यादा सेफ रहे.
एक नए अपडेट टैब करेगा काम
व्हाट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स आखिरकार उन चैनलों को खोजने में सक्षम होंगे जिन्हें वे सर्च लायक डायरेक्ट्री में शामिल करना चाहते हैं. यूजर एक नए अपडेट टैब के जरिये फॉलो किए जाने वाले चैनल तक पहुंच सकेंगे. व्हाट्सएप ने कहा कि टैब फैमिली, दोस्तों और कम्यूनिटी के साथ आपकी चैट से अलग होगा. बता दें, मेटा (Meta), जब फेसबुक के नाम से जाना जाता था, तब कंपनी ने साल 2014 में 19 बिलियन डॉलर में व्हाट्सऐप (WhatsApp) का अधिग्रहण किया था.
यह भी पढ़ें
WhatsApp पर हाई क्वालिटी फोटो भी कर सकेंगे शेयर, कंपनी ला रही है नया फीचर, जानें पूरी डिटेल