Facebook Instagram Ads: फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरंट कंपनी मेटा ने घोषणा की है कि वह अब इंस्टाग्राम रील्स पर नए विज्ञापन फॉर्मैट पेश करने वाली है. मेटा का कहना है कि इन नए विज्ञापन फॉर्मैट से रील्स क्रिएटर्स को बड़ा फायदा होगा. मेटा के अनुसार विज्ञापन देने वाले ब्रांड अब एक्सप्लोर फ़ीड में विज्ञापन डाल सकते हैं. इसके अलावा कुछ निर्माता प्रोफ़ाइल विज्ञापन भी डाल सकेंगे. मेटा के अनुसार, हम प्रोफ़ाइल फ़ीड में विज्ञापनों को टेस्ट कर रहे हैं. शुरुआत में इन विज्ञापनों का यूएस में क्रिएटर्स के लिए टेस्ट किया जाएगा.  


मेटा ने कहा है कि विज्ञापन देने वालों लिए इंस्टाग्राम पर यूजर्स से बेहतर तरीके से जुड़ने के लिए नए फीचर पेश किए जा रहे हैं. कारोबार अब एक्सप्लोर होम में विज्ञापन डाल सकते हैं, वह ग्रिड जिसे लोग पहली बार एक्सप्लोर टैब पर आने पर देखते हैं, तो उपयोगकर्ता एक्सप्लोर टैब में अधिक विज्ञापन देखेंगे. वहीं कंपनी द्वारा ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, इंस्टेंट फोटो शेयरिंग ऐप यूजर्स को अपने फ़ीड में ज्यादा विज्ञापन देखने के लिए मजबूर कर सकता है.


इसका मतलब है कि एक यूजर प्रोफाइल फीड में पहले के मुकाबले ज्यादा विज्ञापन देखने को मिलेंगे. मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने 'नोट्स' नामक एक नया फीचर पेश किया है. यह सुविधा उपयोगकर्ताओं को छोटे नोट्स बनाने की अनुमति देती है जिनकी सीमा 60 कैरेक्टर की है. यूजर्स द्वारा बनाए गए नोट डीएम सेक्शन में फॉलोअर्स को दिखेंगे. इंस्टाग्राम स्टोरीज की तरह, नोट्स 24 घंटे के बाद गायब हो जाते हैं.


ये भी पढ़ें-


Google Pixel 7 launch: आज लॉन्च होंगे गूगल के कई प्रॉडक्ट्स, देखें 'मेड बाय गूगल' इवेंट, प्री-ऑर्डर और कीमतें 


5G on phones: स्मार्टफ़ोन पर कैसे करें 5G की सेंटिंग, जानें हर ब्रांड की डिटेल


Twitter: 'ट्विट एडिट बटन' के बाद ट्विटर ने लॉन्च किया मल्टीमीडिया ट्वीट फीचर, जानें कैसे करेगा काम