Meta का नया प्लान, Facebook और Instagram पर आएंगे हजारों AI यूजर्स, काम ऐसा कि सुनकर चौंक जाएंगे आप!
मेटा अगले कुछ समय में अपने प्लेटफॉर्म्स पर AI यूजर्स जोड़ने जा रही है. हजारों की संख्या में ये AI यूजर कंटेट जनरेट और शेयर कर सकेंगे.
अगर आप सोशल मीडिया यूज करते हैं तो जल्द ही मेटा के प्लेटफॉर्म्स पर आपको हजारों की संख्या में AI यूजर्स के अकाउंट नजर आएंगे. इन AI बॉट्स के अकाउंट आम यूजर के अकाउंट जैसे ही होंगे. ये बाकी इंसानी यूजर्स की तरह इन प्लेटफॉर्म पर पोस्ट, शेयर, लाइक और बाकी गतिविधियां कर पाएंगे. बताया जा रहा है कि मेटा जल्द ही इन्हें अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर ला सकती है. कंपनी ने पिछले साल जुलाई में यूजर्स को AI कैरेक्टर बनाने का भी फीचर्स दिया था.
AI का अलग-अलग तरीके से यूज कर रही मेटा
मेटा अपने प्लेटफॉर्म्स में अलग-अलग तरीके से AI को इंटीग्रेट कर रही है. कंपनी अब तक मेटा AI चैटबॉट, इंस्टाग्राम DMs में AI राइटिंग टूल, इंफ्लूएंसर्स और क्रिएटर्स के लिए AI अवतार आदि ला चुकी है. अब मेटा के प्रोडक्ट (जनरेटिव AI) के वाइस प्रेसिडेंट कॉन्नोर हेयस ने बताया है कि अब AI यूजर की बारी है.
कंपनी को है ये उम्मीद
हेयस ने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि ये AI यूजर आने वाले समय में आम अकाउंट की तरह ही काम करेंगे. इनके प्रोफाइल भी बायो और प्रोफाइल पिक्चर के साथ असली अकाउंट जैसे होंगे. ये AI कंटेट जनरेट कर प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकेंगे. इसके पीछे की मंशा बताते हुए उन्होंने कहा कि इनका उद्देश्य प्लेटफॉर्म्स को एंटरटेनिंग और एंगेजिंग बनाना है. कंपनी को उम्मीद है कि इससे उनके प्लेटफॉर्म अधिक इंटरेक्टिव और एंगेजिंग बनेंगे.
नेगेटिव असर को लेकर चिंतित हैं एक्सपर्ट
कंपनी के इस फैसले को लेकर कई एक्सपर्ट चिंतित है. उनकी एक चिंता गलत जानकारी को लेकर है. उन्हें डर है कि बड़ी संख्या में AI यूजर के चलते इन प्लेटफॉर्म्स पर मिसइंफोर्मेशन की बाढ़ आ सकती है. इसके अलावा वो इन प्लेटफॉर्म पर खराब गुणवत्ता वाले कंटेट को लेकर भी चिंतित है. उनका कहना है कि इस जनरेशन के AI मॉडल में क्रिएटिविटी की कमी है और इसका असर कंटेट की गुणवत्ता पर भी पडेगा. ऐसे कंटेट के कारण लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम से दूर भी हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
क्या आपके पास आया है फ्री रिचार्ज का SMS? भूलकर भी न करें भरोसा, TRAI ने बताया है स्कैम