Meta ने WhatsApp में किया बड़ा बदलाव, हैरान कर देगा यह नया फीचर!
WhatsApp Update: व्हाट्सऐप में एक नया अपडेट आया है, जो यूज़र्स को काफी हैरान कर सकता है. आइए हम आपको मेटा के इस लोकप्रिय मैसेंजर ऐप में हुए इस बड़े बदलाव के बारे में बताते हैं.
WhatsApp: व्हाट्सएप आयदिन अपने यूज़र्स के लिए नए फीचर्स को पेश करता रहता है. यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेंजिंग ऐप है. इस ऐप के जरिए भारत समेत दुनियाभर के कई लोगों का कामकाज आसान हो जाता है. अपनी इस लोकप्रियता को हमेशा बढ़ाए रखने के लिए व्हाट्सएप कई नए फीचर्स को पेश करता रहता है. इस बार भी व्हाट्सएप ने एक नए फीचर को पेश किया है. जो यूजर्स को आकर्षित कर सकता है. आइए हम आपको इस नए फीचर के बारे में बताते हैं.
व्हाट्सएप के नया टिक मार्क
दरअसल, मेटा ने इस बार अपने व्हाट्सएप वेरिफिकेशन बैज के कलर में बदलाव किया है. आपको बता दें कि पहले व्हाट्सएप का वेरिफिकेशन बैज ग्रीन कलर में देखा जाता था, लेकिन अब कंपनी उस कलर को बदलकर ब्लू कर दिया है. इसका मतलब है कि अब व्हाट्सएप का वेरिफिकेशन बैज ग्रीन से बदलकर ब्लू हो गया है. हालांकि, मेटा के दूसरे प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वेरिफिकेशन बैज का कलर पहले से ही ब्लू है, लेकिन व्हाट्सएप पर कंपनी ग्रीन कलर का टिक मार्क लगाती है.
अब मेटा ने व्हाट्सएप के वैरिफिकेशन के लिए भी ग्रीन टिक को खत्म करके ब्लू टिक का ऑप्शन दे दिया है. व्हाट्सएप के बारे में बारे में जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म WABetainfo ने इस ख़बर के बारे में जानकारी दी है.
ग्रीन टिक का दौर हुआ खत्म
अभी तक व्हाट्सएप पर जितने भी चैनल्स हैं, उनके वेरिफिकेशन बैज ग्रीन होते थे, लेकिन अगर अब आप किसी भी व्हाट्सएप चैनल के वेरिफिकेशन टिक को चेक करेंगे तो आपको ग्रीन की जगह ब्लू टिक मार्क दिखाई देगा. आपको बता दें कि व्हाट्सएप के किसी भी चैनल पर अगर आपको ब्लू टिक मार्क दिखाई देता है, तो समझ जाए कि वो चैनल मेटा के द्वारा वेरिफाइड किया हुआ है और ऑथेंटिक है.
यह भी पढ़ें: