WhatsApp में आएगा ऑनरशिप ट्रांसफर करने वाला अनोखा फीचर, जानें कैसे कोई और बन जाएगा आपके व्हाट्सऐप का मालिक
WhatsApp: व्हाट्सऐप में बहुत जल्द एक नया फीचर आने वाला है, जिसका नाम ऑनरशिप फीचर होगा. इस फीचर की मदद से आप अपने चैनल का मालिक किसी और को भी बना पाएंगे. आइए हम आपको इस फीचर के बारे में बताते हैं.
WhatsApp Ownership Feature: व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस के लिए अपने ऐप में कोई ना कोई नए फीचर्स को जोड़ता रहता है. इस बार व्हाट्सऐप में एक ऐसा फीचर आने वाला है जिससे यूजर्स अपने व्हाट्सऐप अकाउंट का मालिक किसी और को भी बना सकते हैं. इस फीचर को एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.24.2.17 पर स्पॉट किया गया है. इसका मतलब है कि कंपनी पहले अपने इस खास फीचर को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश करने वाली है. आइए हम आपको इस फीचर के बारे में बताते हैं.
व्हाट्सऐप में आएगा नया फीचर
दरअसल इस फीचर की जानकारी WABetaInfo से मिली है, जो व्हाट्सऐप में आने वाले नए फीचर्स के बारे में सूचना देती है. इस वेबसाइट के मुताबिक व्हाट्सऐप का ऑनरशिप फीचर फिलहाल डेवलपिंग फेज़ में है, और सिर्फ चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने व्हाट्सऐप चैनल की ऑनरशिप यानी एडमिनिस्ट्रेशन राइट किसी और व्यक्ति को दे सकते हैं.
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.2.17: what's new?
— WABetaInfo (@WABetaInfo) January 18, 2024
WhatsApp is working on a feature to transfer the channel ownership, and it will be available in a future update!https://t.co/waFJxOH70m pic.twitter.com/Y30xXChkl1
ऑनरशिप फीचर क्या है?
आपको बता दें कि यह फीचर सिर्फ व्हाट्सऐप चैनल के लिए लॉन्च किया जा रहा है. व्हाट्सऐप प्रोफाइल या ग्रुप के लिए अभी तक इस फीचर को लागू करने की बात सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा हो सकता है कि आने वाले वक्त में व्हाट्सऐप इस ऑनरशिप फीचर को व्हाट्सऐप ग्रुप या पूरे अकाउंट के लिए भी जारी कर सकती है. बहरहाल, इस वक्त ऑनरशिप फीचर को सिर्फ व्हाट्ऐप चैनल के लिए लागू किया जा रहा है. इसका मतलब है कि यूजर्स अपने व्हाट्सऐप चैनल का राइट किसी भी व्यक्ति को दे सकते हैं, जिसके बाद यूजर्स के अलावा वह दूसरा व्यक्ति भी उसी व्हाट्सऐप चैनल का यूज कर पाएगा.
फेसबुक में भी मौजूद ऐसा फीचर
आपको बता दें कि अभी तक व्हाट्सऐप चैनल का इस्तेमाल सिर्फ वही व्यक्ति कर सकता था, जिसने उसे बनाया है. उस व्यक्ति के डिवाइस के अलावा कोई भी दूसरा व्यक्ति व्हाट्सऐप चैनल को मैनज नहीं कर पाता है, लेकिन ऑनरशिप फीचर आने के बाद यूजर्स अपने व्हाट्सऐप चैनल का राइट किसी और को दे पाएंगे, जिससे उनका चैनल किसी अन्य डिवाइस से भी कंट्रोल किया जा सकेगा. यह फीचर फेसबुक पेज जैसा है. फेसबुक में भी यूजर्स अपने पेज की ऑनरशिप किसी दूसरे व्यक्ति को दे सकते हैं.