Playstore या Appstore नहीं...जल्द आप फेसबुक से डाउनलोड कर पाएंगे ऐप्स, डिटेल जानिए
Meta own Play store: स्मार्टफोन में किसी भी मोबाइल ऐप को यूज करने के लिए इसे पहले प्लेस्टोर और ऐपस्टोर से डाउनलोड करना पड़ता है. तभी हम इन्हें यूज कर पाते हैं.
Download Apps through Facebook: खबर का टाइटल पढ़कर ये तो आप जान ही गए होंगे कि जल्द आप फेसबुक से सीधे ऐप्स को डाउनलोड कर पाएंगे. लेकिन हम आपको ये बताएंगे कि मेटा ऐसा क्यों कर रहा है और कैसे आप ऐप्स को डाउनलोड कर पाएंगे. दरअसल, मेटा गूगल के प्लेस्टोर और एप्पल के ऐपस्टोर को बायपास कर सीधे यूजर्स को फेसबुक से ऐप्स डाउनलोड करने की सुविधा देना चाहते है. कंपनी यूरोपियन यूनियन में इसकी शुरुआत करने की सोच रही है. यूजर्स Ad पर दिख रहे ऐप को सीधे एक क्लिक में यहीं से डाउनलोड कर पाएंगे.
मेटा की तरफ से ये खबर तब सामने आई है जब ईयू का डिजिटल मार्केट एक्ट (डीएमए), जो बड़ी टेक कंपनियों को अपने प्लेटफॉर्म पर वैकल्पिक ऐप स्टोर की अनुमति देने का आदेश देता है, अगले साल से लागू होने वाला है. बता दें, एंड्रॉइड पहले से ही अपने यूजर्स को ऐप्स को साइडलोड करने की सुविधा देता है. हालांकि गूगल अपने इन-ऐप बिलिंग और लाइसेंसिंग को प्ले स्टोर के साथ जोड़कर इसे कठिन बना देता है. हालांकि इसके बावजूद मेटा एंड्रॉइड यूजर्स के साथ इस नए प्रोजेक्ट को जल्द शुरू कर सकता है.
मेटा नहीं लेगा कोई पैसे
मेटा ने डेवलपर्स से पायलट प्रोग्राम में शामिल होने के लिए कहा है और उन्हें ये भी भरोशा दिलाया कि उनके ऐप्स इस प्लेटफार्म से ज्यादा डाउनलोड किए जाएंगे क्योकि यूजर्स यहां से डायरेक्ट ऐप को डाउनलोड कर पाएंगे. इसके लिए उन्हें प्लेस्टोर पर नहीं जाना होगा. फिलहाल कंपनी किसी भी ऐप के लिए कोई चार्ज नहीं लेगी. यानि डेवलपर्स अपने हिसाब से ऐप्स की बिलिंग कर सकते हैं जबकि गूगल इसे अपने हिसाब से प्लेस्टोर पर करता है.
बता दें, ईयू का डिजिटल मार्केट एक्ट प्रभावी होने के बाद मोबाइल ऐप्स को डिस्ट्रीब्यूट करने में इच्छा रखने वाली मेटा एकलौती कंपनी नहीं है. माइक्रोसॉफ्ट भी यूजर्स को साइडलोड का ऑप्शन देना चाहती है. माना जा रहा है कि कंपनी अगले साल यूरोप में आईओएस और एंड्रॉइड पर गेम के लिए एक वैकल्पिक ऐप स्टोर लॉन्च कर सकती है.
यह भी पढ़ें: बिना ट्विटर अकाउंट के अब कंटेंट नहीं कर सकेंगे एक्सेस, कंपनी ने बंद की ये सर्विस