Instagram New Feature: इंस्टाग्राम पर अगर नहीं पिक कर सकते ऑडियो-वीडियो कॉल तो ड्रॉप कर सकेंगे मैसेज
Instagram New Update : इंस्टाग्राम पर आने वाले दिनों में आपको एक और नया फीचर मिलेगा. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अब कॉलिंग से जुड़े एक फीचर पर काम कर रही है. जल्द ही इसे सभी के लिए रिलीज कर दिया जाएगा.
Instagram Working on New Feature : इंस्टाग्राम (Instagram) अपने यूजर्स को लगातार एक से बढ़कर एक फीचर देने पर लगा हुआ है. पिछले कुछ महीनों में कंपनी ने कई अपडेट रिलीज किए हैं, जिसके तहत यूजर्स को कई कमाल के फीचर्स मिले हैं. इसी कड़ी में कंपनी अब एक और फीचर जोड़ने वाली है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अब कॉलिंग (Calling) से जुड़े एक फीचर पर काम कर रही है. जल्द ही इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया जाएगा.
क्या होगा नए फीचर में
रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा (Meta) के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम (Instagram) ने पिछले कुछ दिनों से इस फीचर पर काम करना शुरू किया है. जानकारी के अनुसार, यह फीचर कॉलिंग से जुड़ा हुआ है और इसे और आसान बनाने को कोशिश की जा रही है. बताया गया है कि अगर कोई आपको इंस्टाग्राम पर ऑडियो (Audio call) या वीडियो कॉल (Video Call) करता है और आप उसे पिक करने की स्थिति में नहीं हैं तो आप इस फीचर के तहत आप उसे मैसेज (Message) ड्रॉप कर सकते हैं. यह फीचर बिल्कुल फोन कॉल की तरह काम करेगा, जैसे फोन कॉल के दौरान अगर आप कॉल पिक नहीं कर सकते तो आपके सामने कॉल के दौरान ही स्क्रीन पर मैसेज ड्रॉप करने का विकल्प आता है.
ये भी पढ़ें : Paytm Tap To Pay: बिना ऐप खोले कैसे करें पेटीएम से पेमेंट, ये है सेटअप करने का पूरा प्रोसेस
रील्स को लेकर भी चल रहा काम
बता दें कि इंस्टाग्राम (Instagram New Feature) इस फीचर के अलावा रील्स (Instagram Reels) के लिए भी नए ऑप्शन पर काम कर रहा है. इसमें यूजर्स को अब 90 सेकेंड तक वीडियो (Video) रिकॉर्ड करने की सुविधा देने की तैयारी है. इसकी भी टेस्टिंग चल रही है और इसे जल्द रिलीज करने की बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें : Amazon Deal: Fast charging वाला फोन चाहिये? ये हैं सिर्फ 15 से 30 मिनट में फुल चार्ज होने वाले बेस्ट फोन