WhatsApp Web Feature : इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप (Instant Messaging App) कैटेगरी में व्हाट्सऐप (WhatsApp) की बादशाहत लंबे समय से जारी है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह उसका लगातार नए-नए फीचर्स पर काम करना है. वह समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए कमाल के फीचर्स लाती है. फिर चाहे वो मोबाइल यूजर्स हों या वेब वाले. रिपोर्ट के मुताबिक मेटा (Meta) के स्वामित्व वाली यह कंपनी इसी सिलसिले को जारी रखते हुए अब व्हाट्सऐप वेब (WhatsApp Web) के लिए एक खास फीचर लेकर आने वाली है. अभी कंपनी की तरफ से इस पर टेस्टिंग चल रही है. जल्द ही इस फीचर को रिलीज कर दिया जाएगा.


पिन डालकर लॉगिन की सुविधा


रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की ओर से व्हाट्सऐप वेब (WhatsApp Web) के लिए जिस फीचर पर काम किया जा रहा है, उसका नाम टू स्टेप वेरिफिकेशन (Two Step Verification) है. इसके तहत डेस्कटॉप पर व्हाट्सऐप (WhatsApp) को इस्तेमाल करने से पहले टू स्टेप वेरिफिकेशन जरूरी होगा. यानी इसके लिए आपको एक पिन डालना होगा. हालांकि पिन को इनबेल और डिजेबल करने का ऑप्शन यूजर्स के पास ही रहेगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस नए फीचर की बीटा वर्जन (Beta Version) पर टेस्टिंग शुरू हो गई है. अब जल्द ही इसे सभी डेस्कटॉप यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें : Trending News: सात हाथियों की इस तस्वीर ने इंटरनेट पर घुमाया सबका दिमाग, नहीं सुलझ रही ये पहेली


एक अन्य फीचर पर चल रहा काम


रिपोर्ट की मानें तो कंपनी व्हाट्सऐप वेब के अलावा मोबाइल यूजर्स के लिए भी एक फीचर पर काम कर रही है. इसके तहत यूजर्स को व्हाट्सऐप कॉल (WhatsApp Call) के दौरान बैकग्राउंड चेंज करने का ऑप्शन मिल सकता है. अभी कॉल के दौरान व्हाट्सऐप का डिफॉल्ट वॉलपेपर ही नजर आता है, लेकिन इस फीचर के आने के बाद आप अपने हिसाब के वॉलपेपर लगा सकेंगे.


Trending News: 26 साल के बेटे को पीठ पर लादकर दुनिया घुमा रही एक मां, देखें तस्वीरें