आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस दौर में मानो सब कुछ संभव है. आपने कभी नहीं सोचा होगा की आंखों में पहने जाने वाला चश्मा कभी देख और बोल भी सकता है. लेकिन इस बात को Meta ने सच साबित कर दिया है और कंपनी ने रे-बैन के साथ मिलकर एक स्मार्ट ग्लास बनाया है. फिलहाल इस स्मार्ट ग्लास की टेस्टिंग की जा रही है और अभी ये ट्रायल फेज में है. इस स्मार्ट ग्लास की एक वीडियो मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसे हम यहां जोड़ रहे हैं.
ऐप के साथ कनेक्टेड रहेगा चश्मा
मेटा का ये स्मार्ट रे-बैन ग्लास AI टेक्नोलॉजी की मदद से काम करता है और इसमें कैमरा और माइक्रोफोन लगा हुआ है जो आस-पास की चीजों को देख और सुन सकता है. चश्मा चीजों को एनालाइज करने के बाद आपको जानकारी प्रदान करता है. ये स्मार्ट ग्लास एक ऐप के साथ कनेक्ट होगा जहां आपको सारी जानकारी मिलेगी.
कैसे काम करेगा ये चश्मा?
मार्क जुकरबर्ग के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह जब वे चश्मे को पहनकर इससे सवाल करते हैं कि सामने दिख रही शर्ट के साथ कौन-सी पेंट सही रहेगी तो इसके जवाब में चश्मा पहले शर्ट को एनालाइज करता है और फिर बताता है कि कौन-सी पेंट शर्ट के साथ बढ़िया रहेगी. इसके अलावा आप चश्मे को ऐप के जरिए ऑपरेट कर अलग-अलग चीजों के बारे में जानकारी जुटा सकते हैं. जैसे अगर आप किसी लैंडमार्क के बारे में डिटेल जानना चाहते हैं तो आप ऐप से कमांड देकर उसे लैंडमार्क के बारे में जानकारी ले सकते हैं. इसमें होगा ये की चश्मा लैंडमार्क को देखेगा और फिर ऐप में आपको सारी जानकारी मिल जाएगी. इसी तरह आप किसी इमेज में दिख रही दूसरी भाषा को अपनी भाषा में भी ट्रांसलेट कर सकते हैं. देखने और सुनने का काम चश्मा करेगा और जानकारी ऐप देगा.
चश्मे को आप भी कर सकते हैं ट्राई
मेटा ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लास के लिए हमारे अर्ली एक्सेस प्रोग्राम के साथ आप इस अत्याधुनिक तकनीक को ट्राई करने वाले पहले व्यक्ति हो सकते हैं. इसके लिए आपको मेटा व्यू ऐप में जाकर टॉप राइट कार्नर पर दिख रहे 3 डॉट पर क्लिक कर ज्वाइन अर्ली एक्सेस पर क्लीक करना होगा.
यह भी पढ़ें:
iPhone चोरी करने पर भी इसके साथ कुछ नहीं कर पाएंगे चोर, एप्पल ला रही एक तगड़ा सिक्योरिटी फीचर