Metro Card Fraud: इन दिनों ज्यादातर मेट्रो कार्ड में Near Field Communication टेक्नोलॉजी यानी NFC का यूज हो रहा है. इस टेक्नोलॉजी की मदद से बिना कार्ड को टच किए ही पेमेंट किया जा सकता है. लेकिन साइबर ठग अब इस टेक्नोलॉजी का गलत फायदा उठाने लगे हैं. ये ठग आपको लाइन से धक्का देकर आपके कार्ड को अपने पास रखे एक खास डिवाइस के पास ले जाते हैं. इसके बाद ये डिवाइस आपके कार्ड की पूरी जानकारी कॉपी कर लेता है. इसके बाद कॉपी की गई जानकारी के मुताबिक, ठग एक नकली कार्ड बना लेते हैं और पूरा पैसा निकाल लेते हैं. अगर आप भी मेट्रो कार्ड को अपने पास रखते हैं तो सावधान होने की जरूरत है.

क्या है इससे बचने का उपाय?

जब आप मेट्रो में सफर कर रहे हों तो कार्ड हमेशा सेफ जगह पर ही रखें. साथ ही किसी भी अजनबी को कार्ड (Metro Card) देने से बचें. अगर कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो जेब या पर्स में सुरक्षित तरीके से रखें. अगर आपका कार्ड NFC फंक्शन को सपोर्ट करता है और आप इसका इस्तेमाल न कर रहे हों तो इसे बंद करवा दें. फ्रॉड होने पर तुरंत इसकी जानकारी मेट्रो हेल्पलाइन को दें.





अगर आपके साथ ऐसा होता है तो क्या करें?


अगर आपका कार्ड क्लोन हो गया है तो तुरंत मेट्रो हेल्पलाइन पर संपर्क करें और बैंक अकाउंट भी चेक करें. आप इसकी शिकायत पुलिस से कर सकते हैं. ऐसी स्थिति में कार्ड को तुरंत ब्लॉक करवा लें. आप ऐसे ऐप्स भी फोन में रख सकते हैं जो आपके कार्ड की एक्टिविटी पर नजर रखेगा. अगर आपका कार्ड स्मार्ट है तो एक मजबूत पिन सेट करें. साथ ही मेट्रो स्टेशन पर लाइन में ज्यादा भीड़ होने पर बचें. 


ये भी पढ़ें-


चीन का बड़ा कारनामा, बनाई ऐसी मशीन जो पढ़ सकती है दिमाग, अमेरिका-जापान भी हैरान!