माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने एक बड़ी पहल की है. अपने यूजर्स को अलग एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी ने अनाउंस किया है कि वह प्लेटफॉर्म टीम्स (Teams), एक्सेल (Excel) और वर्ड (Word) को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) फीचर से जोड़ेगी. Microsoft 365 Copilot नाम से शुरू हई इस सर्विस के लिए कंपनी के नए सब्सक्रिप्शन प्लान लेने पड़ेंगे. बिजनेस टुडे की खबर के मुताबिक, इस सर्विस के लिए यूजर्स को 30 यूएस डॉलर चुकाने होंगे. 


यूजर्स को क्या होगा फायदा


माइक्रोसॉफ्ट 365 कोपायलट (Microsoft 365 Copilot) यूजर्स को आने वाले ईमेल की रैंकिंग, मीटिंग समरी, स्प्रेडशीट डेटा का विश्लेषण, लेखन संकेत की पेशकश और प्रजेंटेशन को डिजाइन करने जैसी एआई (AI) सुविधाओं का फायदा मिलेगा. खबर के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट की इस पहल से एंटरप्राइज कस्टमर्स के लिए मंथली प्राइस 83 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद है. इस सर्विस का मकसद, रेकरिंग सब्सक्रिप्शन के जरिये एक्स्ट्रा रेवेन्यू जेनरेट करना है.


जेनरेटिव एआई तकनीक पर बेस्ड है सर्विस


खबर में कहा गया है कि माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) की तरफ से शुरू की गई यह सर्विस जेनरेटिव एआई तकनीक पर सेट अप की गई है. यह माइक्रोसॉफ्ट ग्राफ़ में कलेक्ट किए गए यूजर्स के कॉमर्शियल डेटा पर बेस्ड है जिसमें ईमेल, कैलेंडर, चैट और डॉक्यूमेंट्स शामिल हैं. कंपनी ने यूजर्स को यह आश्वस्त किया है कि आपकी पहले से तय सिक्योरिटी, प्राइवेसी या कॉम्प्लायंस पॉलिसी का पूरा ध्यान रखा जाएगा. हालांकि कंपनी ने अभी माइक्रोसॉफ्ट 365 कोपायलट के शुरू होने की कोई ऑफिशियल तारीख की अनाउंसमेंट नहीं की है.


कंपनी ने किया है बड़ा निवेश


माइक्रोसॉफ्ट 365 कोपायलट (Microsoft 365 Copilot) की शुरूआत तब हुई है जब Microsoft, Google और IBM जैसे टेक दिग्गज उपभोक्ता-संचालित जेनरेटिव AI टूल पेश करने के लिए कॉम्पिटीशन कर रहे हैं. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) बेस्ड ऑफर को तैयार करने में माइक्रोसॉफ्ट ने पर्याप्त निवेश किया है. इसमें OpenAI में अरबों डॉलर का निवेश भी शामिल है.


यह भी पढ़ें


iPhone 13 और 14 की खरीदारी पर यहां बचेंगे हजारों रुपये, सस्ते दाम पर हैंडसेट और एक्स्ट्रा छूट का धमाका