Microsoft Earning: दिग्गज टेक कंपनिया अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. इनमें माइक्रोसॉफ्ट, एपल, अमेजन और गूगल आदि शामिल हैं. अक्सर इन कंपनियों की जॉब, पैकेज और कमाई को लेकर बाते होती रहती हैं. कंपनियां अच्छे पैकेज पर अपने एम्प्लॉय को हायर करती हैं. ऐसे में, जाहिर है कि कंपनियों की कमाई भी मोटी ही होती होगी. क्या आप इन टेक दिग्गज कंपनियों की कमाई के बारे में जानते हैं. अगर नहीं... तो हम बताते हैं. एपल की कमाई का ज्यादातर हिस्सा उसके हार्डवेयर प्रोडक्ट्स से आता है. वहीं गूगल की कमाई इंटरनेट और सॉफ्टवेयर से होती है, और माइक्रोसॉफ्ट की कमाई के भी कई सोर्स है. आइए इन्हें जानें 


माइक्रोसॉफ्ट की कमाई के स्त्रोत
माइक्रोसॉफ्ट सिर्फ सॉफ्टवेयर से ही नहीं बल्कि डिवाइसेस, विंडोज और क्लाउड सर्विस से भी कमाई करता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि माइक्रोसॉफ्ट की कमाई का बहुत बड़ा हिस्सा क्लाउड सर्विसेस से आता है. या यूं कहिए कि सबसे बड़ा हिस्सा. अब आप सोच रहे होंगे की भाई यह क्लाउड सर्विस क्या बला है..? तो आइए इसके बारे में जानते हैं. 


माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विस
माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड सर्विस को Microsoft Azure के नाम से जाना जाता है. यह एक क्लाउड कम्प्यूटिंग ​प्लेटफार्म और इंफ्रास्ट्रक्चर है, जो बिजनेसेस को एप बिल्ड, डिप्लॉइंग और मैनेज करने का फीचर देता है. इतना ही नहीं ये वर्चुअल मशीन, स्टोरेज और डेटाबेस की सुविधा भी देता है. क्लाउड सर्विस के अलावा, माइक्रोसॉफ्ट की 24 परसेंट कमाई का हिस्सा ऑफिस प्रोडक्ट्स हैं. इसके अलावा कंपनी ने माइक्रोस्फोट टीम्स को भी काफी बेहतर किया है. 


माइक्रोसॉफ्ट ऐसे डूबने से बची
सत्य नडेला जब माइक्रोसॉफ्ट CEO बने तो कंपनी कई मुश्किलों में थी. ऐसा लग रहा था कि माइक्रोसॉफ्ट का भी वही हाल होगा जो जनरल मोटर्स का हुआ था. फिर कंपनी ने अपनी मार्केटिंग स्टैटजी को बदला, कंपनी फिर उठ खड़ी हुई. आज कंपनी की कमाई का 31 % हिस्सा क्लाउड सर्विसेज से आ रहा है. 


यह भी पढ़ें-


Windows 11 को कैसे करें फैक्ट्री रीसेट? स्टेप-बाय स्टेप प्रोसेस ये रहा