Windows 12 Update: माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने अपने नए विंडोज के डेवलपमेंट के लिए काम करना शुरू कर दिया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी अपने थ्री ईयर साइकिल (Three Years Cycle) की तर्ज पर ही कायम रहकर 2024 में नए विंडोज एडिशन को जारी कर देगी. रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट अपने मौजूदा विंडोज वर्जन में भी नए फीचर्स को जोड़ेगा. कंपनी ने हाल ही में विंडोज 11 के लिए नए अपडेट 22H2 को कंप्लीट किया है, जो सितंबर या अक्टूबर में यूजर्स के सामने पेश किया जा सकता है.
Windows Central Report
विंडोज सेंट्रल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट अब हर 3 साल में विंडोज के प्रमुख एडिशन को जारी करने की योजना बना रहा है. माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के नेक्स्ट मेन एडिशन विंडोज-12 को 2024 में जारी कर सकता है. कहा जा रहा है कि कंपनी ने विंडोज 11 के 2023 वर्जन का काम पूरा कर लिया है, जिसका कोडनेम 'सन वैली 3' (Sun Valley 3) है. एक साल पहले ही माइक्रोसॉफ्ट ने ऐलान किया था कि वह विंडोज 11 के लिए एक प्रमुख फीचर अपडेट जारी करने पर काम कर रहा है.
Windows का New Edition
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के नए एडिशन के लिए फीचर्स के रोलआउट को बढ़ाने पर काम कर रहा है. यह फीचर्स जल्द ही जारी होने वाले विंडोज 11 संस्करण 22H2 (सन वैली 2) से सामने आएंगे. अनुमान है कि साल के अंत तक और भी नए फीचर्स मिल सकते हैं. अब माइक्रोसॉफ्ट यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने पर जोर दे रहा है. इसके लिए वो जल्दी -जल्दी अपडेट भी ला रहा है. इससे पहले अपडेट आने में काफी समय लग जाता था. माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने इस साल की शुरुआत में जब टास्कबार में नए अपडेट जारी किए थे, तब ही मोमेंट्स अप्रोच को भी टेस्ट किया था. अब सन वैली 3 (Sun Valley 3) का काम पूरा हो चुका है, अनुमान लगाया जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट इसमें नए फीचर्स को जोड़ेगा.
Iphone के लिए खास पेशकश, Stuffcool ने लॉन्च किया 10000mAh का पावरबैंक, लुक है शानदार