Microsoft ने लॉन्च किया चमत्कारी AI टूल, असली इमोशन्स के साथ नकली वीडियो बनाएगा VASA-1
Microsoft AI: माइक्रोसॉफ्ट ने अपना एक नया एआई वीडियो जेनरेटिव टूल रिलीज किया है, जिसका नाम VASA-1 है. आइए हम आपको इस एआई टूल की क्षमताओं के बारे में बताते हैं.
Microsoft VASA-1: माइक्रोसॉफ्ट ने VASA-1 को पेश कर दिया है. VASA-1 एक एआई टूल है, जो स्टिल यानी स्थिर इमेज से सीधा इंसानों की चेहरों का वीडियो बना सकता है. यहां तक कि ऑडियो क्लिप मिलने पर यह एआई टूल इंसानों के असली हाव-भाव, इमोशन्स आदि को भी सिंक्रनाइज़ कर सकता है. माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर VASA-1 के कई सैंपल्स शेयर किए हैं, और इसे देखकर लोग वाकई में हैरान रह जाएंगे.
Microsoft VASA-1 AI वीडियो जेनरेटर
VASA-1 का फुल फॉर्म विज़ुअल अफेक्टिव स्किल्स ऑडियो (Visual Affective Skills Audio-1) है. यह कंपनी का एक टॉप एआई मॉडल है, जो विशेष रूप से इंसानी चेहरों के भावों के लिए तैयार किया गया है. यह फेसियल डायनमिक्स के माध्यम से फीलिंग्स और इमोशन्स की एक बड़ी रेंज जेनरेट कर सकता है. इसमें चेहरे की मांसपेशियों, होंठ, नाक, सिर के झुकाव और कई अन्य फैक्टर्स शामिल होते हैं.
आइए हम आपको Microsoft VASA-1 से जेनरेट किए गए कुछ वीडियो सैंपल्स दिखाते हैं;
Introducing: VASA-1 by Microsoft Research.
— Eduardo Borges (@duborges) April 18, 2024
TL;DR: single portrait photo + speech audio = hyper-realistic talking face video with precise lip-audio sync, lifelike facial behavior, and naturalistic head movements, generated in real time.
Tap to see all the videos. pic.twitter.com/pPC6qZOBW2
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक पुरुष की सिर्फ एक तस्वीर और उसकी स्पीच को जोड़कर इस एआई टूल ने एक ऐसा वीडियो जेनरेट किया है, जिसे देखकर यह कह पाना लगभग नामुमकिन है कि यह वीडियो असली नहीं है.
— Eduardo Borges (@duborges) April 18, 2024
बेहद आसान है नकली वीडियो बनाना
उसी तरह इस वीडियो में भी आप देख सकते हैं कि इस महिला की सिर्फ एक पिक्चर और उसकी ऑडियो क्लिप को जोड़कर माइक्रोसॉफ्ट की इस एआई टूल ने 59 सेकेंड की वीडियो बना दी है. इस वीडियो को देखकर बिल्कुल लग रहा है कि यह बिल्कुल असली वीडियो है.
Super easy to generate the videos.
— Eduardo Borges (@duborges) April 18, 2024
Would you like to try VASA-1? pic.twitter.com/ogFjjKvOjt
इस वीडियो में दिखाया गया है कि माइक्रोसॉफ्ट के इस नए एआई टूल का इस्तेमाल करके सिर्फ एक पिक्चर और ऑडियो क्लिप की मदद से कैसे किसी इंसान के असली इमोशन्स और फीलिंग्स के साथ वीडियो जेनरेट की जा सकती है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि इस टूल की मदद से ऐसी नकली वीडियो बनाना बेहद आसान है. आप खुद भी इस वीडियो को देखकर समझ सकते हैं कि Microsoft VASA-1 एआई वीडियो जेनरेटिव टूल की मदद से किसी इंसान की एक असली दिखने वाली नकली वीडियो कैसी बनाई जा सकती है.
VASA-1 फिलहाल सिर्फ 40fps पर 512×512 पिक्सल की अधिकतम रेजॉल्यूशन पर ही वीडियो जेनरेट कर सकता है. कंपनी का कहना है कि इस टूल को जितना हो सके उतना रियल लाइफ जैसा वीडियो जेनरेट करने के लिए डिजाइन किया गया है.
यह भी पढ़ें:
Free Fire MAX OB44 Update हुआ लाइव, देखें सभी नए फीचर्स और रिवॉर्ड्स की लिस्ट