एंड्रॉइड यूजर्स के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने जारी किया Copilot ऐप, चैट जीपीटी वाला ये पेड फीचर इसमें है फ्री
Copilot App: माइक्रोसॉफ्ट ने अपने एआई चैटबॉट कोपायलट का ऐप एंड्रॉइड यूजर्स के लिए जारी कर दिया है. इसमें आपको चैट जीपीटी वाला पेड एक फीचर फ्री में मिलता है.
![एंड्रॉइड यूजर्स के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने जारी किया Copilot ऐप, चैट जीपीटी वाला ये पेड फीचर इसमें है फ्री Microsoft launched Copilot app for android users here is how to download and difference from chatGPT एंड्रॉइड यूजर्स के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने जारी किया Copilot ऐप, चैट जीपीटी वाला ये पेड फीचर इसमें है फ्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/27/e4d3421c0e2f1aac2aff389a9b35428c1703653637863601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एआई की रेस में सभी टेक दिग्गज खुद को आगे रखना चाहते हैं. हर दिन AI के क्षेत्र में कुछ न कुछ नया जरूर हो रहा है. हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने बिंग चैट को कोपायलट के रूप में रिब्रांड किया था. अब कंपनी ने एक डेडिकेटेड ऐप एंड्रॉइड यूजर्स के लिए जारी कर दिया है. ये ऐप चैट जीपीटी की तरह ही है. हालांकि इसमें कुछ अतरिक्त फीचर मिलते हैं. इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
चैट जीपीटी से कैसे अलग है कोपायलट ऐप?
माइक्रोसॉफ्ट के कोपायलट ऐप में आपको चैट जीपीटी की तरह की सवाल-जवाब करने की सुविधा मिलती है. इसके अलावा इसमें DALL-E 3 के जरिए इमेज क्रिएशन, ईमेल और डॉक्युमेंट के लिए ड्राफ्ट नोट और GPT-4 की सुविधा मिलती है. ओपन एआई के चैट जीपीटी में GPT-4 एक पेड फीचर है जबकि कोपायलट में ये फ्री है. फिलहाल कंपनी ने केवल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ये ऐप जारी किया है. आने वाले समय में iOS यूजर्स के लिए भी ये ऐप लाइव हो सकता है.
ऐप यूज करने के लिए आपको लॉगिन करना होगा. पहली बार यूज करने पर आपको रेजिस्टर करना होगा. आप कोपायलट को कंपनी के वेबसाइट से भी एक्सेस कर सकते हैं. इसके लिए आपको copilot.microsoft.com पर जाना है.यहां आप माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट, स्काइप या मोबाइल नंबर के जरिए लॉगिन कर सकते हैं.
कोपायलट से बना सकते हैं सांग्स
दरअसल, कंपनी ने कैम्ब्रिज स्थित एआई म्यूजिक स्टार्टअप सुनो के साथ पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप का फायदा माइक्रोसॉफ्ट के आम यूजर्स को होगा और वे कंपनी के चैटबॉट के जरिए AI सांग्स बना पाएंगे. सबसे पहले आपको कोपायलट में लॉगिन करना है और फिर सुनो प्लग इन को ऑन या मेक म्यूजिक विद सुनो के ऑप्शन पर क्लिक करना है. अब आपको एक टेक्स्ट प्रॉम्ट डालना होगा. ये टेक्स्ट प्रॉम्ट एकदम छोटा और समझने लायक होना चाहिए.
यह भी पढ़ें;
Gpay, Paytm और Phonepe चलाने वाले 90% लोग नहीं जानते पेमेंट की ये आसान ट्रिक, आपको पता है?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)