Microsoft Teams Update : अब इमरजेंसी कॉल को नहीं रोकेगा Microsoft Teams App, कंपनी ने जारी किया नया अपडेट
Microsoft Teams Update : Microsoft ने Teams में आए खतरनाक बग को खत्म करने के लिए नया अपडेट जारी कर दिया है. यह बग इमरजेंसी कॉल करने से रोक रहा था. अगर आपके फोन में भी टीम्स है तो इसे अपडेट कर लें.
![Microsoft Teams Update : अब इमरजेंसी कॉल को नहीं रोकेगा Microsoft Teams App, कंपनी ने जारी किया नया अपडेट Microsoft Release New update for Teams to fix bug which is stopping some users to make emergency call Microsoft Teams Update : अब इमरजेंसी कॉल को नहीं रोकेगा Microsoft Teams App, कंपनी ने जारी किया नया अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/18/1f8f33d1a2950d162b0264ba66411f45_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Microsoft Teams Update : माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने टीम्स (Teams) में आए खतरनाक बग को खत्म करने के लिए नया अपडेट जारी कर दिया है. यह बग इमरजेंसी कॉल करने से रोक रहा था. अब इस समस्या को दूर करने के लिए ही यह नया अपडेट रिलीज किया गया है. अगर आपके फोन में भी टीम्स ऐप है तो इसे फौरन अपडेट कर लें.
क्या थी समस्या
रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से लगातार ऐसी शिकायतें मिल रहीं थीं कि यह ऐप लोगों को इमरजेंसी नंबर 911 को कॉल करने से रोक रहा है. इस ऐप को रखने वाला यूजर जब भी इस नंबर पर कॉल करता है तो कॉल कनेक्ट नहीं होती. इस संबंध में सबसे पहले एक यूजर ने Reddit ऐप पर इस बग से जुड़ी जानकारी साझा की थी. उसने बताया था कि किस तरह टीम्स ऐप गूगल पिक्सल 3 फोन से इमरजेंसी नंबर 911 को कॉल करने से रोक रहा है.
ये भी पढ़ें : Gmail Locked: अपना जीमेल अकाउंट रिकवर करने के लिए आपको पता होनी चाहिए ये बातें
कंपनी का दावा, एंड्रॉयड 10 या इससे ऊपर के वर्जन में थी दिक्कत
माइक्रोसॉफ्ट ने इससे जुड़ी हर शिकायतों को गंभीरता से लिया और इस बग को खत्म करने पर काम शुरू कर दिया. कंपनी का कहना है कि हमने इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन निकाल लिया है. यह दिक्कत उन्हीं को आ रही थी, जिनके फोन में एंड्रॉयड 10 या उससे बाद के वर्जन मौजूद हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
अगर आपके साथ भी यह समस्या आ रही थी तो फौरन टीम्स ऐप का नया अपडेट डाउनलोड कर लें. ऐप को अपडेट करते वक्त एक बार वर्जन जरूर देखें. यह नया वर्जन 1416/1.0.0.2021194504 है. कंपनी का कहना है कि लेटेस्ट वर्जन से टीम्स को अपडेट करने के बाद यह समस्या दूर हो जाएगी.
ये भी पढ़ें : 8GB RAM Smartphone: 8जीबी रैम के साथ आते हैं ये स्मार्टफोन, कीमत मात्र 16999 रुपये से शुरू
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)