माइक्रोसॉफ्ट ने 1995 के बाद से अपने हर ऑपरेटिंग सिस्टम में वर्डपैड ऐप्लिकेशन को देना शुरू किया था. वर्तमान में ये विंडोज 11 में भी मौजूद है. हालांकि अब कंपनी विंडोज 11 के नए बिल्ड में इसे हटाने वाली है. साथ ही इसे अब री-इनस्टॉल भी नहीं किया जा सकेगा. अगर आप सोच रहे हैं कि कंपनी ऐसा क्यों कर रही है तो दरअसल, अब वर्डपैड का इस्तेमाल बेहद कम लोग करते हैं. साथ ही कंपनी ने इसके 2 बेहतरीन अल्टरनेटिव यूजर्स को पहले से दे दिए हैं.


वर्डपैड के बदले इन 2 ऐप्स को करें यूज 


इस अपडेट के बारे में सबसे पहले जानकारी विंडोज इनसाइडर के विंडोज 11 कैनरी चैनल बिल्ड में दी गई थी. ब्लॉग पोस्ट में कहा गया कि नए बिल्ड के ओएस के क्लीन इंस्टाल के बाद वर्डपैड और पीपल ऐप्स इंस्टॉल नहीं होंगे. साथ ही भविष्य में, वर्डपैड को अपग्रेड करने से भी हटा दिया जाएगा. इसके अलावा इसे पुनः इंस्टॉल भी नहीं किया जा सकेगा.


हालांकि वर्डपैड यूजर्स के लिए अच्छी खबर ये है कि कंपनी ने इसे अभी स्टेबल विंडोज 11 वर्जन से नहीं हटाया है. आप अभी भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. फिलहाल बदलाव बीटा वर्जन में किये गए हैं जो बाद में स्टेबल वर्जन में भी आ सकता है. अगर आप वर्डपैड ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो अब आपको इसके बदले माइक्रोसॉफ्ट वर्ड या नोटपैड ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए. टेक्स्ट डॉक्यूमेंट के लिए आप नोटपैड का इस्तेमाल कर सकते हैं जबकि .doc फाइल्स के लिए आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. दोनों ऐप्स में आपको नए फीचर्स दिए गए हैं जिससे आपको काम करने में आसनी होगी.


कीबोर्ड में भी इस बटन को बदल रही कंपनी 


माइक्रोसॉफ्ट विंडोज कीबोर्ड में विंडो बटन के बदले कोपायलट AI सर्च इंजन का बटन देने वाली है. फिलहाल कुछ विंडो 11 लैपटॉप के साथ इसकी शुरुआत की गई है जिसे धीरे-धीरे सभी पर लागू किया जाएगा. नए अपडेट के बाद आपको लैपटॉप के कीबोर्ड में लेफ्ट या राइट साइड पर एक नया बटन दिखेगा और विंडोज का बटन हट जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Samsung Galaxy S23 और S23 Plus पर मिल रहा 10,000 रुपये का डिस्काउंट, क्या आपको इन्हें अब लेना चाहिए?