कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आया Window 11 का नया अपडेट, ये सब मिलेगा नया
माइक्रोसॉफ्ट ने विंडो 11 का नया अपडेट जारी किया है जिसमें आपको टास्कबार पर एआई टूल, आईफोन सपोर्ट लिंक और थर्ड पार्टी Widgets का ऑप्शन मिलेगा.
![कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आया Window 11 का नया अपडेट, ये सब मिलेगा नया Microsoft rollout window 11 new update that gives Bing AI tool and iphone support link to users कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आया Window 11 का नया अपडेट, ये सब मिलेगा नया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/01/9375fd479bf81a955f325f40c351e83c1677664727556601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Window 11 Update: माइक्रोसॉफ्ट ने विंडो 11 का नया अपडेट जारी कर दिया है. अपडेट में लोगों को एआई आधारित 'बिंग सर्च इंजन' टास्कबार में मिलेगा. यानी आप टास्कबार से ही इसका इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके अलावा अब आईफोन यूजर्स फोन को लैपटॉप से कनेक्ट कर पाएंगे. नए फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको विंडो को अपडेट करना होगा. इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर विंडो अपडेट के ऑप्शन में जाना होगा. यहां आपको अपडेट दिखाई देगा जिसे आपको डाउनलोड कर इंस्टॉल करना होगा.
टास्कबार में मिलेगी चैटबॉट की सुविधा
हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने एआई आधारित चैटबॉट को बिंग और एज ब्राउजर में शामिल किया था. अब कंपनी ये सुविधा यूजर को डायरेक्ट टास्कबार में देगी और यहां से वह सीधे चैटबॉट से सवालों के जवाब पूछ पाएंगे.
आईफोन को विंडो से कर पाएंगे कनेक्ट
अभी तक केवल एंड्रॉयड यूजर्स फोन को विंडो से कनेक्ट कर पाते थे लेकिन नए अपडेट के बाद आईफोन यूजर्स भी अपने फोन को विंडो के साथ आसानी से कनेक्ट कर पाएंगे. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपके लैपटॉप में फोन लिंक ऐप होना जरूरी है. इसके अलावा नए अपडेट में यूजर्स स्निपिंग टूल ऐप्लीकेशन के जरिए स्क्रीन रिकॉर्डिंग भी कर पाएंगे. इसके लिए आपको ऐप को ओपन कर रिकॉर्ड ऑप्शन पर क्लिक करना है. नए अपडेट में आप नोटपैड में टैब बना पाएंगे. यानी आप एक समय पर कई टैब में काम कर सकते हैं.
एक के बाद एक सभी प्लेटफार्म अपने-अपने प्रोडक्ट पर एआई टूल ला रहे हैं. पिछले साल ओपन एआई ने चैट जीपीटी लाइव किया था. इसके बाद से एआई टूल की पॉपुलैरिटी बढ़ गई है. माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, ओपेरा के बाद अब स्नैपचैट में भी जल्द 'MY AI' नाम से यूजर्स को चैटबॉट की सुविधा मिलेगी. यूजर्स इस चैटबॉट को 'chat' सेक्शन के टॉप में एक्सेस कर पाएंगे. चैटबॉट की पॉपुलैरिटी इसलिए ज्यादा है क्योंकि ये इंसानों की तरह सवालों के जवाब देता है.
यह भी पढ़ें: ट्विटर को टक्कर देने के लिए कंपनी के CEO ने लॉन्च किया Bluesky ऐप, जानिए इसमें क्या होगा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)