Windows 11 Screen Recoding: माइक्रोसॉफ्ट अपने यूजर्स को स्क्रीन रिकॉर्डिंग की सुविधा देने जा रहा है. माइक्रोसॉफ्ट अक्सर ही अपनी विंडोज में नए नए फीचर्स लता रहता है. अब खबर है कि कंपनी ने अपने स्निपिंग टूल (Snipping Tool) के लिए एक नया अपडेट लेकर आई है. इस अपडेट के चलते यूजर्स को एक बिल्ट-इन स्क्रीन रिकॉर्डर टूल दिया जा रहा है. हालांकि यह अपडेट अभी सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं किया गया है. कंपनी आने वाले समय में इसे सभी के लिए रोलआउट कर सकती है. आइए इससे जुड़ी डिटेल्स जानते हैं.


इन यूजर्स को मिलेगा नया अपडेट


जानकारी के अनुसार, कम्पनी फिलहाल विंडोज़ का यह नया अपडेट सिर्फ देव (DEV) चैनल पर ही उपलब्ध करा रही है, जिसकी वजह से नया अपडेट वाले स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर का इस्तेमाल सीमित यूजर्स की कर पाएंगे. कम्पनी ने इस अपडेट को पेश करने के साथ कहा कि हम जानते हैं कि यूजर्स के बीच स्निपिंग टूल एक पसंदीदा फीचर है, इसलिए हम इस अपडेट के साथ एक बिल्ट-इन स्क्रीन रिकॉर्डर भी पेश करने जा रहे हैं.


कैसा होगा नया अपडेट?


माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज़ 11 यूजर्स को स्निपिंग टूल में अब बिल्ट-इन स्क्रीन रिकॉर्डर का फीचर मिलेगा. इस फीचर की सहायता से यूजर्स अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में स्क्रीन रिकार्डिंग कर पाएंगे. माइक्रोसॉफ्ट ने कहा, स्निपिंग टूल फीचर्स ने कंप्यूटर से कंटेंट को कैप्चर और शेयर करना तेज और आसान बना दिया था. अब नए बिल्ट-इन स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर से यह काम और आसान हो जाएगा.


कैसे होगा इसका इस्तेमाल?



  • नए टूल का इस्तेमाल करने के लिए विंडोज 11 यूजर्स को स्निपिंग टूल एप्लिकेशन को ओपन करना है.

  • इसके बाद नए स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑप्शन को सिलेक्ट करना है.

  • ध्यान रहे स्क्रीन रिकॉर्डिंग शुरू करने से पहले आपको अपनी स्क्रीन पर रिकॉर्डिंग वाले हिस्से को सिलेक्ट करना है, जिससे उतना ही हिस्सा रिकॉर्ड हो सकें जो आपके काम का है.

  • इसके बाद अब रिकॉर्डिंग शुरू करें. 

  • रिकॉर्डिंग होने के बाद आप कंटेंट को अपने पास तो सेव रख ही सकते हैं, साथ ही दूसरों के साथ भी शेयर कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: View Once फीचर को खूब पसंद किया गया! अब WhatsApp टेक्स्ट मैसेज के लिए भी ला रहा यह फीचर