Microsoft Server Down: दुनियाभर के माइक्रोसॉफ्ट विंडोज यूजर को ऑपरेटिंग सिस्टम में खराबी का सामना करना पड़ रहा है. लाखों विंडोज यूजर्स को ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (BSOD) की खराबी देखने को मिल रही है. यही वजह है कि सिस्टम अचानक बंद या फिर रिस्टार्ट हो रहे हैं.
माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि क्राउड स्ट्राइक अपडेट के कारण इस तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इस बग की वजह से लोगों के पर्सनल कंप्यूटर के साथ साथ दुनियाभर की कंपनियों, बैंकों, सरकारी कार्यालयों और एयरलाइन भी प्रभावित हुई हैं. लोग लगातार सोशल मीडिया के जरिए इस परेशानी को शेयर कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो माइक्रोसॉफ्ट जिस सॉफ्टवेयर फालकेन का इस्तेमाल करता है उसमें एक अपडेट आया था. अपडेट करते ही फाल्कन जहां जहां इस्तेमाल किया जाता था सभी जगह दिक्कतें आई हैं. इसे ठीक होने में क़रीब 5 से 10 घंटे लग सकते हैं.
क्या होता है ब्लू स्क्रीन?
दरअसल, ब्लू स्क्रीन एरर को ब्लैक स्क्रीन एरर या फिर स्टॉप कोड एरर भी कहा जाता है. ऐसा तब होता है जब आपका सिस्टम अचानक बंद हो जाए या फिर से रिस्टार्ट होने लगे. इस तरह का एरर सॉफ्टवेयर या फिर हार्डवेयर से होता है. नए हार्डवेयर की वजह से भी ये दिक्कत आती है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर लगातार यह समस्या बनी रहती है तो सेफ मोड में सिस्टम स्टार्ट किया जा सकता है. इसके अलावा, ऑपरेटिंग सिस्टम को भी अपडेट कर लेना चाहिए.
यूजर्स को क्या क्या आ रही दिक्कत
माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट 360, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज, माइक्रोसॉफ्ट टीम, माइक्रोसॉफ्ट Azure, माइक्रोसॉफ्ट स्टोर और माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड-पावर्ड सर्विस को यूज करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा, माइक्रोसॉफ्ट 365 में खराबी की 900 से ज्यादा रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं. 74 फीसदी यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट स्टोर में लॉगिन करने में दिक्कत आ रही है. वहीं, 36 फीसदी लोगों को ऐप यूज करने में दिक्कत आ रही है. इसके अलावा, कंपनी से जुड़े अन्य प्लेटफॉर्म्स को भी यूज करने में दिक्कत आ रही है.