Microsoft इस साल लॉन्च कर सकती है अपना फोल्डेबल फोन, अलग क्या मिलेगा ये जानिए
माइक्रोसॉफ्ट इस साल बाजार में अपना फोल्डेबल फोन लॉन्च कर सकता है. जानिए इसमें खास क्या होगा.
ऐसा होगा डिजाइन
विंडो सेंट्रल के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट का नया फोल्डेबल फोन दिखने में हूबहू Vivo X Fold और Honor Magic Vs की तरह हो सकता है. इसका मतलब इस फोन में अंदर की तरफ डिस्प्ले मिलेगी और बाहर की तरफ कवर होगा. यानि ये स्मार्टफोन 180 डिग्री रोटेशन को सपोर्ट करेगा. जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस साल सितंबर या अक्टूबर में इस फोन को बाजार में पेश कर सकती है.
इस साल लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन
Samsung Galaxy S23
Samsung Galaxy S23 Ultra
Apple iPhone 15
Apple iPhone 15 Pro MAX
OnePlus 11
OnePlus 11R
OnePlus 11 Pro
Xiaomi 13
Xiaomi 13 Pro
Vivo X90
Vivo X90 Pro
Vivo X90 Pro+
कोरियन कंपनी सैमसंग 1 फरवरी को बाजार में अपनी s-23 सीरीज लॉन्च कर सकती है. कंपनी S सीरीज के तहत 3 स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च करेगी. पहला सैमसंग गैलेक्सी S23, दूसरा सैमसंग गैलेक्सी S23 प्लस और तीसरा सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा है. सैमसंग के इन स्मार्टफोन की कीमत 80,000 रुपये से लेकर 1,20,000 रुपये तक जा सकती है. यानि बेस वैरिएंट की कीमत 80 हजार के आस-पास हो सकती है जबकि टॉप-एंड वैरिएंट 1,20,000 रुपये का होगा.
यह भी पढ़ें:
लग गई लाखों की चपत...बस की थी ये गलती, हक्का-बक्का कर देगी ये घटना